Paper Leak: पेपर लीक करने वालों की अब खैर नहीं, लगेगा एक करोड़ का जुर्माना, कानूनी ड्राफ्ट तैयार

Paper Leak: झारखंड में पेपर लीक करने वालों पर अब कोई छोटा मोटा जुर्माना नहीं, बल्कि एक करोड़ जुर्माना और 10 साल की जेल का प्रावधान आ रहा है। इस संबंध में कानूनी ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।

पेपर लीक (image - canva)

Paper Leak: प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल पर अंकुश के लिए झारखंड सरकार सख्त कानून लाने जा रही है। इसके तहत पेपर लीक करने के दोषियों पर एक करोड़ का जुर्माना, 10 साल की जेल और दस लाख रुपए तक जुर्माना लगाने का प्रावधान होगा। नकल करने वाले परीक्षार्थियों पर भी एक लाख जुर्माना और तीन साल तक की जेल का प्रावधान होगा।

कानून का ड्राफ्ट तैयार

सरकार ने नकल विरोधी कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इससे संबंधित विधेयक इसी महीने होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र में पेश किया जाएगा।

ड्राफ्ट के मुताबिक, पेपर लीक करने के दोषी व्यक्तियों, प्रिंटिंग प्रेस, कोचिंग संस्थान, सर्विस प्रोवाइडर, प्रबंधन की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

End Of Feed