Sarkari Naukri : यूपी में एक करोड़ से अधिक युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी: योगी आदित्यनाथ

Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 अक्टूबर यानी आज कहा कि उनकी सरकार विगत छह वर्ष में छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने में सफल रही है, और आगे यूपी में एक करोड़ से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

यूपी में एक करोड़ से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी

Sarkari Naukri (भाषा): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरी से जुड़ा एक बड़ा डाटा जारी किया है। उन्होंने 10 अक्टूबर यानी आज कहा कहा कि उनकी सरकार विगत छह वर्ष में छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने में सफल रही है। मुख्‍यमंत्री योगी ने लोकभवन में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही।

लोक सेवा आयोग के रिजल्ट 6 से 9 माह में

उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग के परिणाम आने में डेढ़ से दो साल लग जाते थे, लेकिन अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से छह महीने से नौ महीने के अंदर परिणाम दे रहा है।

End Of Feed