Up Board Result 2023: यूपी में जेल में बंद कैदियों ने बोर्ड परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

Up Board Result 2023: हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बरेली जेल में बंद 50 वर्षीय ओंकार सिंह ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले कैदियों में टॉप किया है। बता दें, उन्होंने 83.3 फीसदी अंक पाए हैं।

Up Board Result 2023 (image source - pixabay)

Up Board Result 2023: हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बरेली जेल में बंद 50 वर्षीय ओंकार सिंह ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले कैदियों में टॉप किया है। उसने 10वीं कक्षा में 83.3 फीसदी अंक हासिल किए थे। वह अब आगे पढ़ना चाहता है। दहेज हत्या मामले में एक अन्य दोषी 35 वर्षीय छोटे लाल ने 61.1 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप किया है। उसे दहेज के मामले में दोषी ठहराया गया है।

महिला कैदियों में, 40 वर्षीय नईमा ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में 72.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। उसे अपनी भाभी की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है और वह 2016 से रामपुर जेल में बंद है।

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले लगभग सभी कैदियों ने परीक्षा पास कर ली है।

End Of Feed