OSSC CGL Recruitment 2024: सीजीएल परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 586 पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

OSSC CGL Exam 2024: ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट, ऑडिटर, इंस्पेक्टर और असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाना होगा।

OSSC CGL 2024

OSSC CGL 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी

OSSC CGL Exam Notification 2024: ओडिशा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी OSSC CGL 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार कुल 586 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है।

ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में चलेगी। इसमें आवेदन करने के लिए 5 अप्रैल 2024 से एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव हो जाएगा। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 2 मई 2024 तक का समय दिया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन सकते हैं। आवेदन शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई कर सकेंगे।

OSSC CGL Recruitment के लिए कैसे करें अप्लाई

स्टेप 1: ओडिशा सीजीएल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाते ही New Notices के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद OSSC CGL Online Application Link पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अगले पेज पर Apply Online के ऑप्शन पर जाना होगा।

स्टेप 5: अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

स्टेप 7: आवेदन करने के बाद प्रिंट ले लें।

Odisha CGL Recruitment 2024 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।

कौन कर सकता है अप्लाई?

ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, OSSC CGL Exam 2024 के माध्यम से कुल 586 पदों पर भर्तियां होंगी। यह एक ग्रेजुएट लेवल पर नौकरी के लिए परीक्षा है। ऐसे में इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा

ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से ज्यादा और 38 साल से कम होनी चाहिए। इसमें आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited