OSSC CHSL Recruitment 2024: ओडिशा में 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका, जानें आवेदन से लेकर सैलरी तक सारी डिटेल्स

OSSC CHSL Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल एग्जाम के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां वैकेंसी, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी समेत अन्य जानकारी जरूर चेक कर लें।

OSSC CHSL Recruitment 2024: ओडिशा में 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका, जानें आवेदन से लेकर सैलरी तक सारी डिटेल्स

OSSC CHSL Recruitment 2024, 12th Pass Sarkari Naukri 2024: देश में सरकारी नौकरी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकारी भर्ती 2024 की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) एग्जाम के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन (OSSC CHSL Notification 2024) जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर 24 मई 2024 (OSSC CHSL Application Last Date) तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, 29 मई तक आवेदन में सुधार किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले यहां वैकेंसी, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी समेत अन्य जानकारी जरूर चेक कर लें।

OSSC CHSL Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 673 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, केयरटेकर (ग्रुप बी) के 2 पद, आयुर्वेदिक असिस्टेंट के 220 पद, होम्योपैथिक असिस्टेंट के 216 पद, यूनानी असिस्टेंट के 7 पद, जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट के 212 पद और अमीन के 16 पद शामिल हैं। ग्रुप बी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 9 और ग्रुप सी पदों पर लेवल 3 के तहत सैलरी दी जाएगी।

S.NoName of the PostNo. of VacancyClassification of PostPay Level
1.केयरटेकर02ग्रुप बीलेवल - 9
2.आयुर्वेदिक असिस्टेंट220ग्रुप सीलेवल - 3
3.होम्योपैथिक असिस्टेंट216ग्रुप सीलेवल - 3
4.यूनानी असिस्टेंट07ग्रुप सीलेवल - 3
5.जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट212ग्रुप सीलेवल - 3
6.अमीन16ग्रप सीलेवल - 3
How to apply for OSSC CHSL Recruitment 2024
  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं।
  • फिर OSSC CHSL 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
OSSC CHSL Recruitment 2024: Apply Online Link

OSSC CHSL 2024 Age Limit: कितनी होनी चाहिए आयु

आयु सीमा की बात करें तो केयरटेकर, जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट और अमीन पदों के लिए आयु 21 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, आयुर्वेदिक असिस्टें, होम्योपैथिक असिस्टेंट और यूनानी असिस्टेंट के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 38 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार एसईबीसी/एससी/एसटी/महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट दी जाएगी। बता दें कि आयु की गणना एक जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

Name of the PostMinimum AgeMaximum Age
केयरटेकर2138
आयुर्वेदिक असिस्टेंट1838
होम्योपैथिक असिस्टेंट1838
यूनानी असिस्टेंट1838
जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट2138
अमीन2138
OSSC CHSL Notification 2024 Direct Link

OSSC CHSL Educational Qualification: 12वीं पास के लिए मौका

ओडिशा सीएचएसएल एग्जाम के तहत केयरटेकर पदों के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। जबकि, आयुर्वेदिक असिस्टेंट/होम्योपैथिक असिस्टेंट और यूनानी असिस्टेंट पदों के लिए अभ्यर्थी साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए।

Name of the PostEducational Qualification
केयरटेकर10+2 लेवल
आयुर्वेदिक असिस्टेंटकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से +2 साइंस या इसके समकक्ष
होम्योपैथिक असिस्टेंटकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से +2 साइंस या इसके समकक्ष
यूनानी असिस्टेंटकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से +2 साइंस या इसके समकक्ष
जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट
  • CHSE से +2 वोकेशनल (फिशरीज) और तैराकी आनी चाहिए
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से +2 साइंस या इसके समकक्ष
अमीन+2 आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इसके समकक्ष और बेसिक कंप्यूटर स्किल
OSSC CHSL Recruitment 2024: Important Dates

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ- 25 अप्रैल
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 27 मई
  • फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि - 29 मई
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क - Nil
  • प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि- जुलाई/सितंबर 2024

ये भी पढ़ें: नौसेना में अग्निवीर बनने का मौका, 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन, जानें कितनी होती है सैलरी

OSSC CHSL Exam 2024: ऐसे होगी प्रीलिम्स परीक्षाओडिशा सीएचएसएल के तहत इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन जुलाई या सितंबर में किया जाएगा। इस परीक्षा में 150 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited