OSSC CHSL Recruitment 2024: ओडिशा में 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका, जानें आवेदन से लेकर सैलरी तक सारी डिटेल्स

OSSC CHSL Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल एग्जाम के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां वैकेंसी, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी समेत अन्य जानकारी जरूर चेक कर लें।

OSSC CHSL Recruitment 2024, 12th Pass Sarkari Naukri 2024: देश में सरकारी नौकरी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकारी भर्ती 2024 की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) एग्जाम के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन (OSSC CHSL Notification 2024) जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर 24 मई 2024 (OSSC CHSL Application Last Date) तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, 29 मई तक आवेदन में सुधार किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले यहां वैकेंसी, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी समेत अन्य जानकारी जरूर चेक कर लें।

OSSC CHSL Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 673 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, केयरटेकर (ग्रुप बी) के 2 पद, आयुर्वेदिक असिस्टेंट के 220 पद, होम्योपैथिक असिस्टेंट के 216 पद, यूनानी असिस्टेंट के 7 पद, जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट के 212 पद और अमीन के 16 पद शामिल हैं। ग्रुप बी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 9 और ग्रुप सी पदों पर लेवल 3 के तहत सैलरी दी जाएगी।

S.NoName of the PostNo. of VacancyClassification of PostPay Level
1.केयरटेकर02ग्रुप बीलेवल - 9
2.आयुर्वेदिक असिस्टेंट220ग्रुप सीलेवल - 3
3.होम्योपैथिक असिस्टेंट216ग्रुप सीलेवल - 3
4.यूनानी असिस्टेंट07ग्रुप सीलेवल - 3
5.जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट212ग्रुप सीलेवल - 3
6.अमीन16ग्रप सीलेवल - 3
How to apply for OSSC CHSL Recruitment 2024
  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं।
  • फिर OSSC CHSL 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
OSSC CHSL Recruitment 2024: Apply Online Link
End Of Feed