Study in Abroad: बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने से पहले माता-पिता इन चीजों का रखें ध्यान

कनाडा में 700 से अधिक छात्र फर्जी प्रवेश पत्र रैकेट में फंस गए और उनके माता पिता मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, जिन्होंने अपनी जीवन भर की जमा-पूंजी अपने बच्चों के उज्‍जवल भविष्य के लिए लगा दी।

Study in Abroad (image - pixabay)

कनाडा से अपने बेटे के निर्वासन का सामना करने की खबर पर मां सरबजीत कौर ने कहा, मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया हमारे बच्चे को कनाडा में रहने दें। उसकी कोई गलती नहीं है। कनाडा में 700 से अधिक छात्र फर्जी प्रवेश पत्र रैकेट में फंस गए और उनके माता पिता मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, जिन्होंने अपनी जीवन भर की जमा-पूंजी अपने बच्चों के उज्‍जवल भविष्य के लिए लगा दी।

भारत के माता-पिता और छात्र, जो यूके, यूएस और कनाडा को पसंदीदा शैक्षिक स्थलों के रूप में चुनते हैं, अक्सर धोखाधड़ी वाले वीजा एजेंटों का शिकार हो जाते हैं। एजेंटो का एकमात्र उद्देश्य पैसा निकलवाना है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed