Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी से करनी है बात तो परीक्षा पे चर्चा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Pariksha Pe Charcha 2023, PPC with PM Modi, PPC 2023: परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। अगर आप भी पीएम मोदी से परीक्षा पर चर्चा करना चाहते हैं तो बिना देरी किए अभी ही ऑनलाइन अप्लाई कर दें। ध्यान रहें कि केवल 2050 लोगों का ही चयन किया जाएगा।

Pariskha Pe Charcha 2023

परीक्षा पे चर्चा 2023

PPC 2023, Pariksha Pe Charcha 2023: बोर्ड परीक्षाओं का सीजन आ चुका है। सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में परीक्षा का स्ट्रेस कम करने के लिए पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा होना लाजमी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर 30 दिसंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

PPC 2023: जानें पूरी प्रक्रिया

परीक्षा पे चर्चा के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए चयन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर किया जाएगा। स्टूडेंट्स को - हमारी आज़ादी के नायक, हमारी संस्कृति हमारा गर्व, मेरी प्रिय किताब, आने वाली पीढ़ियों के लिये पर्यावरण सुरक्षा, अच्छा स्वास्थ्य क्यों जरूरी है, मेरा स्टार्टअप का सपना, सीमाओं के बिना शिक्षा आदि विषयों पर लिखना होगा। पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिए 2050 स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावकों का चयन किया जाएगा।

Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी से करें बात

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी माता-पिता और शिक्षकों के साथ भी बातचीत करेंगे। जिससे छात्रों को उनके सभी सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने में आसानी रहे। अगर आप भी परीक्षा पे चर्चा के छठे संस्करण में भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

How to apply for Sixth edition of Pariksha Pe Charcha 2023: परीक्षा पे चर्चा के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2023 पर जाएं।
  • इसके बाद 'Participate Now' पर क्लिक करें।
  • फिर ई-मेल या मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  • इसके बाद मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

PPC 2023: पिछले साल का आंकड़ा

पीएम मोदी ने साल 2018 में परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत की थी और तब से यह लगातार आयोजित की जा रही है। बीते साल प्रधानमंत्री मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 1अप्रैल को किया गया था। जिसमें, लगभग 12 लाख सटूडेंट्स, 2.71 लाख शिक्षक और लगभग एक लाख अभिभावक शामिल हुए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited