Pariksha Pe Charcha 2023 Highlights: क्या था परीक्षा पे चर्चा में पूछा गया आखिरी सवाल, जिस पर गंभीरता दे दिया मोदी ने जवाब
Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE Streaming Online
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, पिछले साल की तुलना में पंजीकरण कम से कम 15 लाख अधिक हैं। रजिस्टर्ड 38 लाख से अधिक छात्रों ने इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 16 लाख से अधिक राज्य बोर्डों से हैं। यह पीपीसी 2022 के दौरान हुए पंजीकरण (15.73 लाख) से दो गुना अधिक है। पंजीकरण 155 देशों से किया गया है।
यह एक लाइव शो है, इस टेलीकॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स प्रधानमंत्री से बोर्ड परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए यह बेस्ट पर्फॉर्मेंस देने के लिए सुझाव ले सकते हैं। स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स के इन सवालों का जवाब पीएम वीडियो-इंटेरैक्शन में लाइव देंगे। साथ ही, स्टूडेंट्स को करियर संबंधी टिप्स भी देंगे।
Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE: Watch Here
PPC 2023 Live - परीक्षा पे चर्चा 2023 का अंतिम सवाल
एक टीचर (सुमन मिश्रा) ने पूछा कि स्टूडेंट्स को समाज में कैसे व्यवहार करना चाहिए?Narendra Modi ने इस पर कहा कि 'बच्चे का समाज में जितना विस्तार हो होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, एक बच्चे को पैसे दो उससे कहो कि जाओं घूमकर आओ, पैसे खर्च करके आओ उसे अनुभव दिलाने के लिए जितना कर सकते हैं उतना करना चाहिए, उससे लोगों से मिलने का मोटिवेशन मिलना चाहिए। उसे बंधनों में मत बांधिए। पहले रिश्तेदारों के यहां इसलिए ले जाते थे बच्चों को कि उसका दायरा बढ़ सके, लोगों को देख व उनसे मिलकर उसे दुनियादारी समझ आती है, हां, ऐसे में हमें सही गलत भी बताना चाहिए।
मां बाप को बच्चों की हर छोटी बात को गौर करना चाहिए। कुल मिलाकर जितना खुलापन वह अपनाएगा, उसका व्यवहार अपने आप ही उसे समझ आएगा, कि कहां किस माहौल में कैसे रहना चाहिए, बशर्ते उसे अवसरों की कमी नहीं होनी चाहिए।
अधिक भाषाएं सीखने के लिए क्या करना चाहिए?
हैदराबाद की अक्शरा: अधिक भाषाएं सीखने के लिए क्या करना चाहिए?भोपाल की रितिका: ज्यादा से ज्यादा भाषाएं क्यों सीखना चाहिए, यह क्यों जरूरी है?
Narendra Modi ने इस जवाब पर कहा 'भारत विविधताओं से भरा हुआ देश हैं, हम गर्व से कह सकते हैं कि यहां सैकड़ों भाषाएं हैं, हजारों बोलियां हैं, यह एक गर्व की बात है'कभी कभी आपने देखा होगा कि विदेशी व्यक्ति नमस्ते बोलने की कोशिश करता है। आप तुरंत अपनापन महसूस करते हैं, आप उससे बात करने में सहज होते हैं।आगे उन्होंने कहा 'मन लगाकर एक आध भाषा सीखने से केवल फायदा होता है, आपकी वैल्यू बढ़ती है।बहुत कम लोग जानते हैं तमिल भाषा देश ही नहीं दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है। ऐसे में भाषा की जबरदस्त पहचान होती है, और उसे बोलने वाली की भी उतनी ही पहचान बढ़ती है।जब उत्तर भारत का आदमी डोसा, सांभर खाता है, और दक्षिण भारत का आदमी पराठा सब्जी खाता है, तो हमें एक दूसरे की भाषा भी आनी चाहिए भले आपको कम आती है लेकिन आनी चाहिए, इससे अपनापन बढ़ता है, भाईचारा बढ़ता है, प्यार बढ़ता है।
Pariksha Pe Charcha (PPC 2023) Live - तनाव परीक्षा के परिणाम को किस तरह से प्रभावित करता है?
परीक्षा परिणामों के तनाव का मूल कारण है सही बात न कहना। हम परीक्षा देकर जब घर में बताते हैे कि पेपर शानदार गया है, तो सब मन बना लेते हैं कि अच्छे नंबर आएंगे बच्चे के। बच्चा शायद यह सोचता है कि अभी सच बता दूंगा तो गाली खानी पड़ेगी। तो यदि गाली खानी है तो महीने भर बाद खाएं, जब रिजल्ट आएगा।अब जब मन मुताबिक परिणाम नहीं आता है तो तनाव बड़ा रूप ले लेता है। ऐसे में सबसे पहली चीज सच बोलिए, करियर को गंभीर रूप से लीजिए, किसी भी मौके को आखिरी मौका नहीं समझिए।बोर्ड परीक्षा एक स्टेशन है, आगे और भी स्टेशन आएंगे, ऐसे में निराशा को हराइये, सोच ओर जीने के तरीके में बदलाव लाइये।दीपेश, कमाख्क्षी, मनना तित्तल का सवाल: टेक्नोलॉजी हावी हो रही है, इससे डिस्ट्रैक्शन बढ़ रहा है।
'सोशल मीडिया के इस माहौल में बिना ध्यान भटकाएं अपनी पढ़ाई पर कैसे फोकस करें'?टेक्नोलॉजी की वजह से पढ़ाई मुश्किल हो रही है, ऐसे में कैसे पढ़ाई पर फोकस करें
आनलाइन पढ़ाई करते वक्त आनलाइन गेमिंग भी दिमाग में आती है, इससे कैसे बाहर निकलें
Pariksha Pe Charcha 2023 के दौरान जवाब में पीएम मोदी ने कहा 'सबसे पहले यह निर्णय करों कि आप स्मार्ट हैं या गेजेट ज्यादा स्मार्ट हैं' विजन को क्लियर रखिए कि आप गैजेट से ज्यादा स्मार्ट है, इसे हावी मत होने दीजिए, आपने गैजेट बनाया है नाकि गैजेट ने आपकोआगे उन्होंने कहा कि भारत में लोग 6 घंटे तक स्क्रीन पर बिताते हैं। जब रील देखना शुरू करते हैं तो पता नहीं चलता कि कितना कीमती समय बर्बाद हो गया। इस उम्र में इतना ज्यादा समय गैजेट को देना भविष्य के साथ खिड़वाड़ करना है।
मोदी ने कहा, मेरे हाथ में मोबाइल को बहुत कम देखा होगा। क्योंकि मैंने उसे अपने उपर हावी नहीं होने दिया है, इसपर लोगों ने तालियां बजाई।मोदी ने कहा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें, लेकिन आवश्यकता के अनुसार करें। टेक्नोलॉजी का गुलाम न बनें।
PPC 2023 Live - आलोचना और चुनौतियों को कैसे हैंडल करें
मन्नत, अष्टमी, कुमकुम और आकाश का सवाल1— जब मैं अपने आप को आपकी पोजिशन पर रखती हूं तो इतनी जिम्मेदारी के बीच अपना कर्तव्य कैसे निभाया जा सकता है।
2— जब विपक्ष और मीडिया आपके विरुद्ध होते हैं तो आप इसका कैसे सामना करते हैं।
3— पीएम होने के नाते चुनौतियों से कैसे लड़ते हैं?
4— हर आलोचना को कैसे टॉनिक के रूप में लेते हैं?
जवाब में PM Modi ने कहा, जब परीक्षा देने के बाद किसी से चर्चा करते हैं, तो आप कहते हैं कि आउट आफ सिलेबस सवाल आया है। इस पर आडियंस ने हंसी भरी।उन्होंने कहा 'मैं मानता हूं कि समृद्ध होने के लिए आलोचना एक शर्त है, एक सिद्धी है। इसीलिए आपने देखा होगा कि ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी आई है, जिसमें लोग अपनी अपनी टेक्नोलॉजी बताते हैं, ऐसे में कई लोग अपने अपने इनपुट देते है, जिससे सबके प्रयास से सॉफ्टवेयर बन जाता है।कई कंपनियां कहती हैं कि यदि आप अच्छा करेंगे तो आपको ईनाम दिया जाएगा, ऐसे में आप कमियों पर काम करेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।मान लीजिए आपके स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता है। लेकिन कोई दोस्त कहेगा कि यह आप पर अच्छा नहीं लग रहा है, जबकि दूसरा कहेगा कि ''देखों यह क्यापहनकर आया है, कोई ऐसे पहनता है क्या''ऐसे में कोई पॉजिटिव कहता है तो कोई निगेटिव आप इन बातों को बक्शे में डालिए, इगनोर करिये। यदि कोई अच्छे के लिए टोकता है, तो वह आलोचना नहीं है, बल्कि एक बार और विचार करने का मौका है।
इसके अलावा उन्होंने माता पिता से भी कहा कि बच्चों को कम से कम टोकिए, पार्लियामेंट में देखिए, जब कोई खड़ा होकर बोलता है तो कोई न कोई उस पर नकारात्मक टिप्पणी कर देता है, इसके बाद उस टिप्पणी पर रिएक्ट करना पड़ता है, ऐसे में वह अपनी तैयारी छोड़कर उस टिप्पणी पर ध्यान देना है, जिससे वह अपनी बात को उस निर्धारित समय में नहीं कह पाता है।
Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE Telecast Chanel: नकल करने वालों को जरूर पढ़ना चाहिए
नकल पर एक सवाल पर पीएम मोदी ने कहानकल करने वाले स्टूडेंट्स नकल पर ज्यादा मेहनत करते हैं, नकल की टेक्निक लगाने वाले यदि अपने टैलेंट को सीखने में लगाएंगे तो वह जरूर अच्छी पफॉर्मेंस दे पाएंगे। स्टूडेंट्स यह समझ कर चलें कि एक एग्जाम से निकले और जिंदगी संवर गई, ऐसा नहीं है, आज हर कदम परीक्षा देती होती है, ऐसे में हर परीक्षा में नकल संभव नहीं है, ऐसे लोग जिंदगी न बना सकते, कहीं न कहीं जरूर फसेंगे।आपके भीतर की ताकत आपसे कोई नहीं छीन सकता। परीक्षाएं आती जाती हैं, जिदंगी को सही तरीके से जीना है, इस बात को याद रखें। इसलिए हमें शॉर्टकट पर नहीं जाना चाहिए।रेल पटरी पर जोड़ी अपनी बातPM Modi Pariksha Pe Charcha में कहा कि पटरी फांद कर जो जाते हैं, उन्हीं के आगे जान का जोखिम होता है, बल्कि लोगों को सही तरीके से पुल का सहारा लेना चाहिए।Pariksha Pe Charcha Live - जोहिता, गुड़गांव ने पूछा 'एक औसत विद्यार्थी कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है?'
इस पर मोदी ने पहले बधाई दी आप औसत विद्यार्थी हैं, नहीं तो ज्यादातर लोग खुद को तेजस्वी ही मानते हैं।ईश्वर ने आपको शक्ति दी है, कि आप मूल्यांकन कर सकते हैं, कभी हीन भावना को टिकने न दें, ज्यादातर सामान्य विद्यार्थी ही होते हैं, ऐसे में सामान्य लोग जब आसामान्य कार्य करते हैं, तो वह टॉपर्स से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE - आरुषि ठाकुर और अदिति: मैं पढ़ाई कहां से शुरू करूं? मैं समय पर पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हूं।
इस सवाल के जवाब पर Narendra Modi ने कहा, आपने देखा होगा काम का ढेर इसलिए होता है क्यों उसे समय पर नहीं किया गया। काम करने से थकान नहीं होती जबकि संतोष होता है। ऐसे में आप नोट करके चलें कि कितना टाइम किस विषय को देते हैं। ऐसा करने से आप समय का प्रबंधन कर सकेंगे।तब आपको पता चलेगा कि 'इतने घंटे के मेहनत का नजीता क्यों नहीं मिल रहा है' एक टाइमटेबल बनाइये, इससे आप समझ सकेंगे कि आपका समय कहां खराब होता था, और उसमें कैसे सुधार करना है।पतंग उड़ाने से जोड़ी अपनी बातपतंग उड़ाने वाले जानते हैं कि डोर या धागा में यदि गांठ लग जाए तो उसमें जोर जबरदस्ती नहीं करती है, आराम से सॉल्यूशन निकालना है।दूसरा, घर में मां के काम को गौर से देखिए। मां का काम पर्फेंक्शन के साथ होता है और टाइमली होता है, वह थकान का बहाना नहीं लेती। वह जानती हैं उसे इस समय तक काम खत्म करना है, ऐसे में मां की गतिविधि को ध्यान से देखेंगे, तो आप टाइम मैजेनमेंट घर से ही सीख पाएंगे।Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE Telecast: हार्डवर्क या स्मार्टवर्क क्या है ज्यादा जरूरी
PM Modi ने कहा कि 'बचपन एक कहानी सुनी होगी कि घड़े में पानी था, लेकिन पानी कम था, ऐसे में प्यासा कौवा पानी नहीं पा रहा था, ऐसे में उसने छोटे छोटे पत्थर घड़े में डालें'इस कहानी को लिखते समय उन्होंनें हास्य का समा बनाया और कहा 'कहानी बनाते समय स्ट्रॉ नहीं था, नहीं कौवा बाजार से स्ट्रॉ लाकर घड़े से पानी पीता'Narendra Modi ने आगे कहा कि 'एक बार उनकी जीप खराब हो गई उन्होंने बहुत ट्राई किया लेकिन जीप ठीक नहीं हुई जबकि हमने हार्ड वर्क बहुत किया, इसके बार मैकेनिक को बुलाया उसने दो मिनट में काम कर दिखाया, जब उससे पूछा गया कितना हुआ जो उसने कहा कि 200 रुपये, ऐसे में उससे पूछा गया कि 2 मिनट का 200 रुपये ? तब उसने कहा कि नहीं, यह दो मिनट के दो सौ रुपये नहीं है, यह मेरे पिछले सालों के अनुभव के 200 रुपये है'ऐसे में, उपयोगी चीजों के बारे में सोचिये। कुल मिलाकर स्मार्टली हार्ड वर्क कीजिए।Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE Telecast - जानें कैसे पटना की प्रियंका कुमारी ने कर दिया पीएम मोदी को आउट
मेरे परिवार से सब अच्छे नबंर से पास हुए, ऐसे में मुझपर भी प्रेशर है कि अच्छे नंबर लाउं? यह कैसे संभव है।इस पर मोदी ने कहा 'क्रिकेट में गुगली बॉल होता है, निशान एक होता है दिशा अलग होती है, मुझे लगता है आप मुझे पहली बॉल में आउट करना चाहती हैं।आगे उन्होंने कहा 'इस तरह का प्रेशर गलत नहीं है, लेकिन परिवार के लोग अपेक्षाएं सोशल स्टेटस के कारण मार्क कर रहे हैं तो यह चिंता का विषय है। राजनीति से जोड़ा प्रियंका के सवाल को, PM Modi ने कहा कि हम जब सीट जीतते हैं तो भी दबाव होता है कि क्या इससे ज्यादा भी सीटें जीती जा सकती हैं? ऐसे में खुद की क्षमता को पहचानिये। एनालिसिस कीजिए कि और क्रिकेट में कोई बैट्समैन आडियंस के हूटिंग के हिसाब से छक्के नहीं मारता, जैसी बॉल वैसा शॉट, वह हमेशा फोकस रहता है। इसी तरह आप भी (प्रियंका कुमारी) फोकस रहिए, दबाब में मत रहिए, दबाव का एनालिसिस करिये, क्षमता को पहचानिए, अपेक्षाओं को ताकत बनाने का अवसर खोजिए।Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE Update - परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है: पीएम मोदी
परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है. देश के कोटि कोटि बच्चे मेरी परीक्षा लेते है. मुझे युवा मन को समझने का मौका मिलता है. मैने कहा है की सभी सवालों को इकठ्ठा करें और इसका बाद में सोशल साइंटिस्ट इसका एनालिसिस करेंगेPariksha Pe Charcha 2023 LIVE Telecast - पीएम मोदी की परीक्षा
27 जनवरी, 2023 को परीक्षा पर चर्चा 2023 (Pariksha Pe Charcha 2023) की शुरुआत हो चुकी है। कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे से शुरू हुआ है। पीएम मोदी ने कहा 'पीपीसी मेरी भी परीक्षा है। देश के विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं।'Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE Telecast - 20 लाख सवाल हुए प्राप्त
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार Pariksha Pe Charcha 2023 में 20 लाख से ज्यादा सवाल प्राप्त हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी देश-विदेश के स्टूडेंट्स से वर्चुअल मोड में संवाद करेंगे। परीक्षा के तनाव से संबंधित मुद्दों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ छात्रों की वार्षिक बातचीत "परीक्षा पर चर्चा" में भाग लेने के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया।Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE - यहां से देखें लाइव प्रसारण
परीक्षा पे चर्चा 2023 लाइव कब कहां और कैसे देख सकेंगे? बता दें, यह संवाद कार्यक्रम दूरदर्शन द्वारा डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया के माध्यम से सीधा प्रसारित किया जाएगा। लाइव प्रसारित होने का समय 11 बजे है।Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE - 11 बजे से शुरू होने वाला है परीक्षा पर चर्चा
भारत सरकार 27 जनवरी, 2023 को परीक्षा पे चर्चा 2023 आयोजित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा।Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE - 20 लाख सवाल हुए प्राप्त
एक जानकारी के अनुसार, 20 लाख प्रश्न प्राप्त हुए हैं। और इस दौरान, एनसीईआरटी ने परिवार के दबाव, तनाव प्रबंधन, अनुचित साधनों की रोकथाम, स्वस्थ और फिट कैसे रहें, और करियर चयन जैसे विभिन्न विषयों पर प्रश्नों को शॉर्टलिस्ट किया है।Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE - कितने बजे शुरू होगा पीपीसी
Pariksha Pe Charcha 2023 का आयेजन सुबह 11 बजे से आज किया जाएगा। पीएम मोदी का पीपीसी 2023 कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE - 155 देशों से किया गया है पंजीकरण
Pariksha Pe Charcha 2023 के लिए पंजीकरण 16 लाख से अधिक राज्य बोर्डों से हैं। यह पीपीसी 2022 के दौरान हुए पंजीकरण (15.73 लाख) से दो गुना अधिक है। पंजीकरण 155 देशों से किया गया है।Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE - रिकॉर्ड लोगों ने कराया पंजीकरण
Pariksha Pe Charcha 2023 में भाग लेने के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया, मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, पिछले साल की तुलना में पंजीकरण कम से कम 15 लाख अधिक हैं।Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE - यहां से होगा आयोजित
Pariksha Pe Charcha 2023 का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जा रहा है। यहां से पीएम मोदी लाइव संवाद करेंगे।Pariksha Pe Charcha 2023 LIVE - आज है परीक्षा पर चर्चा का आयोजन
Pariksha Pe Charcha 2023 का आज आयोजन किया जाएगा। बता दें, Pariksha Pe Charcha का यह छठा संस्करण है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited