Pariksha Pe Charcha 2023: क्या था PPC का सबसे रोचक सवाल, सुन कर मोदी ने कहा मुझे आउट करना चाहती हैं यह छात्रा

Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी ने छात्रों, शिक्षकों के साथ बातचीत की और इस दौरान परीक्षा के तनाव, छात्र-शिक्षक संबंध, सोशल मीडिया की लत व फोकस जैसी जरूरी बातों पर जोर दिया। पीपीसी के दौरान पहला सवाल अश्विनी, नवतेश, प्रियंका कुमारी ने पूछा, जिस पर पीएम मोदी ने कहा मुझे आउट करना चाहती हैं क्या?

pariksha pe charchA 2023 (2)

PPC का सबसे रोचक सवाल

Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी ने छात्रों, शिक्षकों के साथ बातचीत की और इस दौरान परीक्षा के तनाव, छात्र-शिक्षक संबंध, सोशल मीडिया की लत व फोकस जैसी जरूरी बातों पर जोर दिया। पीपीसी के दौरान पहला सवाल अश्विनी, नवतेश, प्रियंका कुमारी ने पूछा, जिस पर पीएम मोदी ने कहा मुझे आउट करना चाहती हैं क्या?

अश्विनी, नवतेश, प्रियंका कुमारी ने पीपीसी की शुरुआत में ही ऐसा सवाल पूछ लिया कि पीएम मोदी हैरान रह गए। प्रियंका कुमारी ने वीडियो के जरिये पूछा कि 'मेरे परिवार से सब अच्छे नबंर से पास हुए हैं, ऐसे में मुझ पर भी इस बात का प्रेशर है कि मैं भी अच्छे नंबर से पास हो जाउं, यह कैसे संभव है?'

Narendra Modi ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'आप किक्रेट खेलती हैं क्या? क्रिकेट में गुगली बॉल होती है, निशान एक होता है दिशा अलग होती है, मुझे लगता है आप मुझे पहले ही बॉल में आउट करना चाहती हैं।'

आगे उन्होंने कहा 'परिवार के लोगों को आप पर उम्मीद या अपेक्षा होना स्वाभाविक है और इसमें कुछ गलत नहीं हैं। लेकिन अगर परिवार के लोग अपेक्षाएं सोशल स्टेटस के कारण मार्क कर रहे हैं तो यह चिंता का विषय है। वे अपने मन पर सोशल स्टेटस का इतना प्रभाव होता है कि वे सोचते हैं यदि उनके बच्चे के नंबर कम रह गए तो वे क्या बताएंगे, बच्चा कमजोर है तो कैसे उसकी चर्चा करेंगे। कभी कभी मां बाप सोशल स्टेटस की वजह से क्लब में जाते हैं और जब बच्चों की बात करते हैं, तो वहां निम्न महसूस से बचने के लिए बड़ी बातें कर जाते हैं, और फिर बच्चों से वही उम्मीद करते हैं, जो वे दूसरों से बढ़ा चढ़ाकर बताते हैं।

राजनीति से जोड़कर बताया जवाब

राजनीति से जोड़ा प्रियंका के सवाल को, PM Modi ने कहा कि हम जब सीट या चुनाव जीतते हैं तो भी दबाव होता है कि क्या इससे ज्यादा भी सीटें जीती जा सकती हैं?

ऐसे में चारों तरफ से दबाव होता है, लेकिन जरूरी है कि कम इन दबावों को खुद पर हावी न होने दें। ऐसे में खुद की क्षमता को पहचानिये, अपने इरादों पर फोकस करते चलिए और एनालिसिस कीजिए।

अब सोचिए जरा क्रिकेट में कोई बैट्समैन आडियंस के हूटिंग के हिसाब से छक्के मारता है क्या? नहीं, जैसी बॉल वैसा शॉट, कोई कितना भी चिल्लाए आप स्थिति के हिसाब से आगे बढ़िए। इसी तरह आप भी (प्रियंका कुमारी) फोकस रहिए, दबाब में मत रहिए, दबाव का एनालिसिस करिये, क्षमता को पहचानिए, अपेक्षाओं को ताकत बनाने का अवसर खोजिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited