Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी इस तारीख को करेंगे परीक्षा पे चर्चा, नोट कर लें डेट

Pariksha Pe Charcha 2023: शिक्षा मंत्रालय ने आज परीक्षा पे चर्चा की की तारीख घोषित कर दी है। अगर आपने भी चर्चा के छठें संस्करण के लिए आवेदन किया था तो यहां परीक्षा पे चर्चा की सटीक तारीख चेक कर सकते हैं।

PPC 2023 Date

परीक्षा पे चर्चा 2023

Pariksha Pe Charcha 2023: परीक्षा पे चर्चा का इंतजार खत्म हो चुका है। शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा पे चर्चा की तारीख आज यानी 3 जनवरी 2023 को जारी कर दी है। जिसके अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी 2023 को तालकटोरा इनडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में चर्चा के छठें संस्करण में छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

Pariksha Pe Charcha 2023: इतने लोग होंगे शामिल

पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा के लिए चयन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। परीक्षा पे चर्चा के लिए कुल 2050 लोग शामिल होंगे। जिसमें, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के अलावा अभिभावक और शिक्षक भी रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बोर्ड परीक्षाओं को और अधिक रोचक बनाने के लिए छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों के साथ कुछ रचनात्मक सुझाव और परीक्षा के टिप्स पर बात करेंगे।

Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी करेंगे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा का आयोजन बोर्ड परीक्षा के पहले किया जाता है। सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। जिसके अनुसार, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च में किया जाएगा। चूंकि, परीक्षा में अब बेहद ही कम समय बचा हुआ है, ऐसे में स्टूडेंट्स के बीच परीक्षा को लेकर तनाव होना लाजमी है। इसी तनाव को कम करने और स्टूडेंट्स को हौसला देने के लिए परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया जाता है।

Pariksha Pe Charcha 2023: साल 2018 से हुई शुरूआत

पीएम मोदी ने साल 2018 में परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत की थी और तब से यह लगातार आयोजित की जा रही है। बीते साल प्रधानमंत्री मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 1अप्रैल को किया गया था। जिसमें, लगभग 12 लाख सटूडेंट्स, 2.71 लाख शिक्षक और लगभग एक लाख अभिभावक शामिल हुए थे। वहीं, इस साल परीक्षा पे चर्चा के लिए आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2023 पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 दिसंबर तक चली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited