Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी इस तारीख को करेंगे परीक्षा पे चर्चा, नोट कर लें डेट
Pariksha Pe Charcha 2023: शिक्षा मंत्रालय ने आज परीक्षा पे चर्चा की की तारीख घोषित कर दी है। अगर आपने भी चर्चा के छठें संस्करण के लिए आवेदन किया था तो यहां परीक्षा पे चर्चा की सटीक तारीख चेक कर सकते हैं।

परीक्षा पे चर्चा 2023
Pariksha Pe Charcha 2023: इतने लोग होंगे शामिल
पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा के लिए चयन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। परीक्षा पे चर्चा के लिए कुल 2050 लोग शामिल होंगे। जिसमें, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के अलावा अभिभावक और शिक्षक भी रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बोर्ड परीक्षाओं को और अधिक रोचक बनाने के लिए छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों के साथ कुछ रचनात्मक सुझाव और परीक्षा के टिप्स पर बात करेंगे।
Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा का आयोजन बोर्ड परीक्षा के पहले किया जाता है। सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। जिसके अनुसार, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च में किया जाएगा। चूंकि, परीक्षा में अब बेहद ही कम समय बचा हुआ है, ऐसे में स्टूडेंट्स के बीच परीक्षा को लेकर तनाव होना लाजमी है। इसी तनाव को कम करने और स्टूडेंट्स को हौसला देने के लिए परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया जाता है।
Pariksha Pe Charcha 2023: साल 2018 से हुई शुरूआत
पीएम मोदी ने साल 2018 में परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत की थी और तब से यह लगातार आयोजित की जा रही है। बीते साल प्रधानमंत्री मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 1अप्रैल को किया गया था। जिसमें, लगभग 12 लाख सटूडेंट्स, 2.71 लाख शिक्षक और लगभग एक लाख अभिभावक शामिल हुए थे। वहीं, इस साल परीक्षा पे चर्चा के लिए आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2023 पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 दिसंबर तक चली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Scholarship Scheme: राजस्थान की छात्रवृत्ति योजनाओं के आवेदन में सुधार का मौका, 9 अप्रैल से पहले कर दें करेक्शन

Aaj ka Itihas: इतिहास में बेहद खास है 3 अप्रैल की तारीख, जानें इस दिन देश और दुनिया में क्या हुआ

UPSC NDA Admit Card 2025: जारी होने जा रहा यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा

CBSE: सीबीएसई ने सिलेबस और ग्रेडिंग सिस्टम में किया बड़ा बदलाव, अब फेल होकर भी मिलेगा पास होने का मौका

GATE 2025 Final Answer Key: जारी हुई गेट परीक्षा की फाइनल आंसर की, gate2025.iitr.ac.in से करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited