Pariksha Pe Charcha 2023: इस तरह से करें परीक्षा पर चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें अंतिम तिथि

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। परीक्षा पे चर्चा क्या है, कौन करता है? छात्रों व अभिभावकों को रजिस्ट्रेशन के क्या फायदे हैं, क्यों आयोजित होती है? जानें ऐसे ही सारे जवाब

परीक्षा पर चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन

Prime Minister Narendra Modi’s Pariksha Pe Charcha 2023 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इसमें पीएम मोदी उन छात्रों से बातचीत करते हैं, जो आगामी बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले होते हैं। इस परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से छात्रों के मन में बोर्ड परीक्षा को लेकर बने डर को दूर करने का भी काम किया जाता है। इसमें पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों के साथ भी बातचीत करते हैं और परीक्षा के तनाव को दूर करने, परीक्षा के डर को दूर करने और किसी त्योहार की तरह परीक्षा मनाने का टिप्स साझा करेंगे। बता दें, पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2022 है।

परीक्षा पर चर्चा से फायदे

परीक्षा पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी इसलिए बातचीत करते हैं ताकि परीक्षा देने वाले छात्रों के मन से विश्वास पैदा किया जा सके। पीएम मोदी की बातचीत यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती है कि छात्र आगामी बोर्ड और प्रवेश परीक्षा आराम से दें।

End Of Feed