Pariksha Pe Charcha 2024 Date: स्कूलों में 29 जनवरी को होगा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण, शिक्षा निदेशक ने दी जानकारी
Pariksha Pe Charcha 2024 Date And Time, Kab Hoga: प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की तारीख घोषित कर दी गई है। परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम 29 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा। साथ ही परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे
Pariksha Pe Charcha 2024: इस दिन होगी परीक्षा पे चर्चा
Pariksha Pe Charcha 2024 Date And Time, Kab Hoga:परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों के लिए (Pariksha Pe Charcha 2024) अहम सूचना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली के भारत मंडपम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ (Pariksha Pe Charcha 2024 Date) संवाद करेंगे। हाल ही में माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री छात्र व शिक्षकों को परीक्षा का तनाव कम करने और बोर्ड एग्जाम को लेकर खास रणनीति बताएंगे। इस दौरान पीएम मोदी शिक्षक व अभिभावकों से भी चर्चा करेंगे। बता दें इसके लिए कुल 1 करोड़ से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवा या है।
Pariksha Pe Charcha 2024: परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करणइस बार परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण है। प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा के कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों व स्कूलों के छात्र व शिक्षक हिस्सा लेते हैं। बता दें इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के एग्जाम का प्रेशर कम करना है।
Pariksha Pe Charcha 2024 Date And Time: पीएम को सवाल भेजने का विकल्पपरीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए आवेदन के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में लिंक एक्टिव किया गया था। यहां पंजीकरण की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 थी। यहां छात्रों के पास अपना सवाल सीधे प्रधानमंत्री के पास भेजने का विकल्प भी मौजूद था। छात्र अधिकतम 500 शब्दों में अपना सवाल लिखकर भेज सकते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
Sainik School Admission 2025: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, यहां तुरंत करें अप्लाई
Success Story: शिमला के राहुल का कमाल, बिना कोचिंग HAS परीक्षा पास कर बने तहसीलदार
CDAC C-CAT 2025: जारी हुए सीडीएसी सी-कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, cdac.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UGC Regulations 2025: बदलेगा टीचर्स व एकेडमिक स्टाफ की भर्ती का तरीका, तैयार हुआ नया मसौदा
Gate Admit Card 2025 Download: जारी हुआ गेट 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited