Pariksha Pe Charcha 2024: लिखकर करें प्रैक्टिस..पीएम मोदी ने छात्रों को बताया अच्छे मार्क्स प्राप्त करने का मूलमंत्र
Pariksha Pe Charcha 2024 Today Live Streaming Online, PM Modi Pariksha Pe Charcha 7.0 Edition TV Telecast Channel: कल यानी 29 जनवरी 2024 को परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण आयोजित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ो की संख्या में छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों से सीधी बात करेंगे। यहां आप परीक्षा पे चर्चा का लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट देख सकेंगे।
Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE Today: लिखकर करें प्रैक्टिस
Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE Today पीएम मोदी ने कहा कि, आजकल आईपैड, लैपटॉप, टैब के युग में लिखने की आदत थोड़ी कम हो गई है। आजकल बहुत कम लोग हैं, जिन्हें लिखने की आदत है। आज से आप नोटबुक पर लिखेंगे और खुद का लिखा हुआ पढ़ेंगे, फिर खुद ही करेक्ट करेंगे। एग्जाम में बड़ा चैलेंज लिखना होता है।Pariksha Pe Charcha 2024 Live Telecast: परीक्षा को लेकर ना लें तनाव
Pariksha Pe Charcha 2024 Live Telecast कुछ गलतियां पैरेंट्स का अतिउत्साह कर देता है। मेरा सुझाव है कि आप बच्चे को मस्ती में जीने दीजिए। कुछ सिंसेयर स्टूडेंट्स दरवाजे तक किताब लिए रहते हैं। आप आराम से पहले पहुंच जाइए। हंसी मजाक में कुछ टाइम बिता दीजिए। परीक्षा को लेकर ज्यादा तनाव ना लें।Pariksha Pe Charcha 2024 Live Telecast: दोस्तों से प्रतिस्पर्धा करने से बचें
Pariksha Pe Charcha 2024 Live Telecast पीएम ने कहा कि आपको दोस्त से प्रतिस्पर्धा नही करनी है बल्कि खुद से करनी है। कुछ मां बाप अपने बच्चे के रिपोर्ट कार्ड को अपना विजिटिंग कार्ड बना देते है, इससे बचना चाहिए।Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE: विकृत स्पर्धा का भाव
घर में भी मां बाप कभी एक के लिए अच्छा बोलेंगे, कभी दूसरे के लिए। इस प्रकार को विकृत स्पर्धा का भाव परिवार में बो दिया जाता है। पीएम मोदी ने कहा मैं मां बाप से कहूंगा कि कृपया इस तरह मत कीजिए।Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE: हेल्दी कंपटीशन जरूरी
Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE अगर जीवन में प्रतिस्पर्धा चुनौती न हो तो जीवन निराश बन जाएगा। हेल्दी कंपीटिशन होना चाहिए।Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE: टीचर का जॉब करना नहीं, जिंदगी को संवारना है।
Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE मैं समझता हूं कि किसी भी टीचर के मन में ये विचार आता है कि मैं स्टूडेंट के तनाव को कैसे कम करूं। आपका स्टाइडेंट्स के साथ नाता उसी दिन से एग्जाम आने तक निरंतर बढ़ता रहना चाहिए तो परीक्षा में तनाव की नौबत नहीं आएगी।क्या कभी स्टूडेंट्स ने अपने फोन पर कॉन्टैक्ट किया है। नहीं किया है? क्योंकि उसे लगता ही नहीं है कि आपका उसके जीवन से कोई नाता है। जिस दिन आप सिलेबस से आगे निकलकर उससे नाता जोड़ोगे उस दिन वो आपसे बात करेगा और परीक्षा से तनाव खत्म हो जाएगा। कोई टीचर ऐसे हैं जो परिवार में जाकर कहते हैं कि आज आपके बच्चे ने बहुत अच्छा कर दिया, मैं आपसे मिठाई खाऊंगा। आप देखेंगे कि इसके बाद एकदम से माहौल बदल जाएगा।Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE: हेल्दी कंपटीशन होना जरूरी
Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE प्रधामंत्री ने कहा कि, अगर जीवन में चुनौतियां और कंपटीशन नहीं है तो जीवन नीरस हो जाएगा। जीवन में हेल्दी कंपटीशन होना बहुत जरूरी है।Pariksha Pe Charcha 2024 in Hindi: टाइम मैनेजमेंट के प्रति रहें जागरूक
Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE पीएम मोदी ने छात्रों को सलाह दी कि हमें हमेशा टाइम मैनेजमेंट के प्रति जागरूक रहना चाहिए। परीक्षा हो या नहीं अपने कार्य को सही समय पर पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, काम करने की कभी थकान नहीं होनी चाहिए। काम करने से संतोष होता है।परीक्षा पे चर्चा 2024: समय पर कैसे पूरा करें काम
Pariksha Pe Charcha 2024 Live Streaming बीते वर्ष पीपीसी कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा ने पूछा था कि, प्रधानमंत्री जी मुझे बहुत कुछ करना है, लेकिन आखिरी तक मैं कुछ भी नहीं कर पाती हूं। मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि मैं अपने सारे कार्य सही समय पर कैसे पूरा करूं।Pariksha Pe Charcha 2024 Live Telecast: समाज के दबाव का कैसे सामना करें
Pariksha Pe Charcha 2024 Live Telecast परीक्षा पे चर्चा के दौरान ओमान की एक भारतीय छात्रा और दिल्ली की एक छात्रा ने पीएम से वाल किया कि, समाज के दबाव और उम्मीदों का किस तरह से सामना करें।Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE Streaming: परीक्षा पे चर्चा जन आंदोलन
Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE Streaming केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक जन आंदोलन बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 3000 प्रतिभागियों के साथ संवाद कर रहे हैं।Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE: शुरू हुआ संबोधन
Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का संबोधन शुरू कर दिया है। यहां आप लाइव अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE: शुरू हुआ परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम
Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान (PM Modi Reach Pragati Maidan) के भारत मंडपम स्टेडियम पहुंच चुके हैं।Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE: कुछ ही देर में शुरू होने वाला है कार्यक्रम
Pariksha Pe Charcha 2024 Todya LIVE परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम महज कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक 11 बजे प्रगति मैदान के भारत मंडपम में पहुंचेंगे।Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE Streaming: आज परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 1 करोड़ छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों से परीक्षा को लेकर बात करें। परीक्षा पे कार्यक्रम का आयोजन आज यानी 29 जनवरी को ठीक 11 बजे किया जाएगा।Pariksha Pe Charcha 2024 Date - पीपीसी 2024 का सातवां संस्करण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में परीक्षा पे चर्चा यानी पीपीसी 2024 की शुरुआत करने वाले हैं। छात्र आधिकारिक तौर पर पीआईबी के जरिये लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।PPC 2024 Live - परीक्षा पे चर्चा लाइव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार यानी 29 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में 'Pariksha Pe Charcha' में exam warriors से मुलाकात करेंगे।छात्र यहां से देखें कब कहां व कैसे देख सकेंगे परीक्षा पे चर्चा, बता दें साल में एक बार इस इवेंट का आयोजन किया जाता है।Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE Today - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू करेंगे परीक्षा पर चर्चा
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा करेंगे...स्कूली बच्चों के आने का सिलसिला भारत मंडपम में शुरू हो चुका है ..11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी यहां पर पहुंचेंगे लेकिन इससे पहले सभी बच्चों में उत्सुकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के दिख रही हैLIVE Pariksha Pe Charcha 2024 - आज है पीपीसी 2024 का सातवां संस्करण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी 2024) के सातवें संस्करण के दौरान छात्रों से बातचीत करेंगे। बता दें, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए पिछले कई सालों से किया जा रहा है, इस बार सातवां संस्करण होगा।Pariksha Pe Charcha 2024 Live - परीक्षा पे चर्चा 2024 का लाइव सत्र
29 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pariksha Pe Charcha 2024) के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ एक लाइव सत्र में बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम भारत मंडपम, आईटीपीओ, नई दिल्ली में सुबह 11ः00 बजे होने वाला है।Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE Telecast - परीक्षा पे चर्चा के सातवां संस्करण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण के हिस्से के रूप में सुबह 11 बजे बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों व अभिवाहकों से बात करेंगे।Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE Time - सुबह 11 बजे से परीक्षा पे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2024) के 7वें संस्करण के हिस्से के रूप में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। Pariksha Pe Charcha Live Telecast सुबह 11 बजे से भारत मंडपम, आईटीपीओ, नई दिल्ली में शुरू होगा।Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE - परीक्षा पे चर्चा तिथि व समय
MyGov वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 205.62 लाख से अधिक छात्रों, 14.93 लाख से अधिक शिक्षकों और 5.69 लाख से अधिक अभिभावकों ने पीपीसी 2024 के लिए पंजीकरण कराया है।Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE - परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण
परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई और 12 जनवरी, 2024 को समाप्त हुई।MyGov पोर्टल से देखे शिड्यूल
आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने वाले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि "वर्तमान संस्करण ने MyGov पोर्टल पर उल्लेखनीय 2.26 करोड़ पंजीकरण दर्ज किए हैं, जो देश भर के छात्रों के बीच व्यापक उत्साह को दर्शाता है।"Pariksha Pe Charcha 2024 Meaning - क्या है परीक्षा पे चर्चा
शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित, परीक्षा पे चर्चा (What is Pariksha Pe Charcha 2024) एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधान मंत्री मोदी परीक्षाओं की शुरुआत में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करते हैं और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE - 28 जनवरी को होगी परीक्षा पे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, 28 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी 2024) के सातवें संस्करण के दौरान छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।MyGov वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 205.62 लाख से अधिक छात्रों, 14.93 लाख से अधिक शिक्षकों और 5.69 लाख से अधिक अभिभावकों ने पीपीसी 2024 के लिए पंजीकरण कराया है।Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE - क्या है परीक्षा पे चर्चा, जानें क्यों है जरूरी
अपने तनाव और घबराहट को पीछे छोड़ दें और अपने पेट में उड़ रही तितलियों को आज़ाद करने के लिए तैयार हो जाएं, इस बार प्रधानमंत्री की व्यापक लोकप्रिय बातचीत में न केवल छात्र बल्कि अभिभावक और शिक्षक भी शामिल होंगे।Pariksha Pe Charcha 2024 Today LIVE: पीपीसी का सातवां संस्करण
Pariksha Pe Charcha 2024 Today LIVE प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 6 सालों से लगातार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम करते आ रहे हैं। इस बार इसका सातवां संस्करण है।Pariksha Pe Charcha 2024 Today Live Telecast: पीपीसी का उद्देश्य क्या है
Pariksha Pe Charcha 2024 Today Live Telecast परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का उद्देश्य एग्जाम को लेकर छात्रों के तनाव को कम करना व उत्साह बढ़ाना है ताकि सभी छात्र अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।Pariksha Pe Charcha 2024 Today Live Streaming: यहां लाइव प्रसारण
Pariksha Pe Charcha 2024 Today Live Streaming छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम लाइव कैसे देख सकेंगे। बता दें mygov.in पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।Pariksha Pe Charcha 2024 Today LIVE: करोड़ो प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
देशभर के करोड़ो छात्र, शिक्षक व अभिभावक लाइव जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित प्रदेश से दो-दो छात्रों और शिक्षकों को बुलाया गया है।Pariksha Pe Charcha 2024 Live Today: कल परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम
कल यानी 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा का आयोजनकिया जाएगा। इस बार परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited