परीक्षा पे चर्चा के लिए 3 करोड़ रजिस्ट्रेशन, जानें छात्रों से कब और कहां बात करेंगे PM मोदी
Pariksha Pe Charcha 2025 Date and Time: बोर्ड परीक्षाएं फरवरी और मार्च माह से शुरू हो जाएंगी। ऐसे में छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर परीक्षा पे चर्चा करने जा रहे हैं। आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 के साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा का आठवां सत्र शुरू होने वाला है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो गई है। इस साल रिकॉर्ड संख्या में रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं।
परीक्षा पे चर्चा 2025
Pariksha Pe Charcha 2025 Date and Time: बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छात्रों में गुरुमंत्र देने वाले हैं। इस कड़ी में परीक्षा पे चर्चा का आठवां सत्र शुरू होने वाला है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का आंकड़ा तीन करोड़ को पार कर चुका है। हालांकि, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किस दिन होगा और पीएम मोदी छात्रों से कहां बात करेंगे इसकी डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं।
Pariksha Pe Charcha Date: पीएम कब करेंगे परीक्षा पे चर्चा?
शिक्षा मंत्रालय ने अभी तक परीक्षा पे चर्चा 2025 की तिथि घोषित नहीं की है। पिछले साल, PPC 2024 का आयोजन 29 जनवरी को किया था। ऐसे में इस साल भी इसी के आसपास परीक्षा आयोजित हो सकती है। वहीं, पिछले साल सुबह 11 बजे से पीएम मोदी ने छात्रों से बात करना शुरू किया था।
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री कार्यालय, पीआईबी और शिक्षा मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, अमेज़न प्राइम वीडियो भी परीक्षा पे चर्चा 2025 को स्ट्रीम करेगा। आप दूरदर्शन या पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी परीक्षा पे चर्चा लाइव देख सकते हैं।
Pariksha Pe Charcha Venue: कहां होगा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम?
पिछले साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में किया गया था। इस साल भी भारत मंडपम में ही पीएम मोदी छात्रों से बात कर सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय द्वारा इसके लिए जानकारी दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से जुड़ने की वार्षिक पहल परीक्षा पे चर्चा 2025 (पीपीसी 2025) के 8वें संस्करण को इस साल असाधारण प्रतिक्रिया मिली है। इस आयोजन के लिए 3.15 करोड़ से ज़्यादा छात्रों के साथ-साथ 19.80 लाख शिक्षक और 5.20 लाख अभिभावक पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited