परीक्षा पे चर्चा के लिए 3 करोड़ रजिस्ट्रेशन, जानें छात्रों से कब और कहां बात करेंगे PM मोदी

Pariksha Pe Charcha 2025 Date and Time: बोर्ड परीक्षाएं फरवरी और मार्च माह से शुरू हो जाएंगी। ऐसे में छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर परीक्षा पे चर्चा करने जा रहे हैं। आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 के साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा का आठवां सत्र शुरू होने वाला है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो गई है। इस साल रिकॉर्ड संख्या में रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं।

परीक्षा पे चर्चा 2025

Pariksha Pe Charcha 2025 Date and Time: बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छात्रों में गुरुमंत्र देने वाले हैं। इस कड़ी में परीक्षा पे चर्चा का आठवां सत्र शुरू होने वाला है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का आंकड़ा तीन करोड़ को पार कर चुका है। हालांकि, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किस दिन होगा और पीएम मोदी छात्रों से कहां बात करेंगे इसकी डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं।

Pariksha Pe Charcha Date: पीएम कब करेंगे परीक्षा पे चर्चा?

शिक्षा मंत्रालय ने अभी तक परीक्षा पे चर्चा 2025 की तिथि घोषित नहीं की है। पिछले साल, PPC 2024 का आयोजन 29 जनवरी को किया था। ऐसे में इस साल भी इसी के आसपास परीक्षा आयोजित हो सकती है। वहीं, पिछले साल सुबह 11 बजे से पीएम मोदी ने छात्रों से बात करना शुरू किया था।

परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री कार्यालय, पीआईबी और शिक्षा मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, अमेज़न प्राइम वीडियो भी परीक्षा पे चर्चा 2025 को स्ट्रीम करेगा। आप दूरदर्शन या पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी परीक्षा पे चर्चा लाइव देख सकते हैं।

End Of Feed