Pariksha Pe Charcha Certificate 2023: कैसे डाउनलोड करेंगे PPC सर्टिफिकेट व किन बातों पर हुई चर्चा, देखें पूरा सार
Pariksha Pe Charcha Certificate 2023: परीक्षा पर चर्चा 2023 का आयोजन इस बार जल्दी (27 जनवरी) को किया गया। जो उम्मीदवार पीपीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं, वे यहां दिए गए तरीके से Pariksha Pe Charcha certificate देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करेंगे PPC सर्टिफिकेट
Pariksha Pe Charcha Certificate 2023: परीक्षा पर चर्चा 2023 का आयोजन इस बार जल्दी (27 जनवरी) को किया गया। जो उम्मीदवार पीपीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं, वे यहां दिए गए तरीके से Pariksha Pe Charcha Certificate देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
पहले जानें की हाईलाइट
- ऐसे डाउनलोड करें Pariksha Pe Charcha 2023 Certificate
- प्रतिभागियों को आधिकारिक वेबसाइट mygov.in पर जाना होगा
- होमपेज पर, उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण भरकर लॉग इन करना होगा
- लॉग इन करने के बाद, प्रमाणपत्र डाउनलोड करने का लिंक सक्रिय हो जाएगा
- फिर अगले चरण में आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें
- सबमिट करने के बाद, प्रमाणपत्र स्क्रीन पर आ जाएगा
- उस पर उल्लिखित विवरण के माध्यम से जाएं और प्रमाण पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट भी ले लें।
- Narendra Modi ने कहा कि 'बच्चे का समाज में जितना विस्तार होने का मौका दे सकें, उसे देना चाहिए। उसे बंधनों में मत बांधिए।
- अधिक भाषाएं सीखने की बात पर पीएम मोदी ने कहा 'भारत विविधताओं का देश हैं, यहां सैकड़ों भाषाएं हैं, हजारों बोलियां हैं और यह एक गर्व की बात है।' कभी कभी आपने देखा होगा कि विदेशी व्यक्ति नमस्ते बोलने की कोशिश करता है। आप तुरंत अपनापन महसूस करते हैं, आप उससे बात करने में सहज होते हैं, ऐसे में 'मन लगाकर एक आध भाषा सीखने से आपकी वैल्यू बढ़ती है, अपनापन और भाईचारा बढ़ता है।'
- तनाव पर Narendra Modi ने कहा कि 'हम परीक्षा देकर जब घर में बताते हैे कि पेपर शानदार गया है, तो सब मन बना लेते हैं कि अच्छे नंबर आएंगे बच्चे के। बच्चा शायद यह सोचता है कि अभी सच बता दूंगा तो गाली खानी पड़ेगी। तो यदि गाली खानी है तो महीने भर बाद खाएं, जब रिजल्ट आएगा। अब जब मन मुताबिक परिणाम नहीं आता है तो तनाव बड़ा रूप ले लेता है। ऐसे में सबसे पहली चीज सच बोलिए।'
- गैजेट के इस्तेमाल पर पीएम ने कहा 'Pariksha Pe Charcha 2023 के दौरान पीएम मोदी ने कहा के आप विजन को क्लियर रखिए। आप गैजेट से ज्यादा स्मार्ट है, इसे अपने उपर हावी मत होने दीजिए, आपने गैजेट बनाया है नाकि गैजेट ने आपको।'
- आलोचना पर उन्होंने कहा ' समृद्ध होने के लिए आलोचना को सिद्धी बनाएं। आप जिन बातों से नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकते हैं, उन्हें बक्शे में डालिए, इगनोर करिये। यदि कोई अच्छे के लिए टोकता है, तो वह आलोचना नहीं है, बल्कि एक बार और विचार करने का मौका है।
Pariksha Pe Charcha 2023 में जिन मुख्य बातों पर चर्चा हुई उनमें शामिल हैं,
- अच्छे नंबर लाने का प्रेशर
- हार्डवर्क या स्मार्टवर्क क्या है ज्यादा जरूरी
- पढ़ाई की शुरुआत कहां से करें
- पढ़ाई के लिए टाइम कैसे मैनेज करें।
- एक औसत विद्यार्थी टॉप पफॉर्मेंस कैसे देें
- नकल या धोखाधड़ी
- आलोचना और चुनौतियां
- टेक्नोलॉजी और डिस्ट्रैक्शन
- तनाव कैस दूर करें?
- एक स्टूडेंट को समाज में कैसा होना चाहिए?
Pariksha Pe Charcha 2023 में पूछे गए सारे सवाल व जवाब के लिए यहां PPC 2023 क्लिक करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited