Parkisha Pe Charcha 2024: परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें पंजीकरण

Parkisha Pe Charcha 2024 Registration, Parkisha Pe Charcha 2024 Certificate Download: परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्र 500 शब्दों में अपना प्रश्न लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को दे सकते हैं। यहां देखें परीक्षा पे चर्चा के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, कैसे डाउनलोड करें परीक्षा पे चर्चा का सर्टिफिकेट

Parkisha Pe Charcha 2024 Registration: यहां करें परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन

Parkisha Pe Charcha 2024 Registration, Parkisha Pe Charcha 2024 Certificate Download: नये साल की शुरुआत के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं का दौर भी शुरू हो (Parkisha Pe Charcha 2024) चुका है। प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को परीक्षा पर चर्चा व संवाद (Parkisha Pe Charcha 2024 Login) करते हैं। इस बार बार परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण होगा। जब प्रधानमंत्री मोदी बच्चों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे व परीक्षा से संबंधित उनके हर प्रश्न का जवाब (Parkisha Pe Charcha 2024 Registration) देंगे।

ऐसे में सभी छात्र व अभिभावक बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी के अंत तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। हालांकि अभी शिक्षा विभाग की ओर से इस पर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की (Parkisha Pe Charcha 2024 Certificate) गई है। परीक्षा पे चर्चा की तारीख सामने आते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्र, शिक्षक व अभिभावक नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए परीक्षा पे चर्चा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Parkisha Pe Charcha 2024 Registration Date: रजिस्ट्रेशन की तारीखपरीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें देशभर के सभी राज्यों व शहरों के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की विंडो ओपन कर दी गई है। यहां पंजीकरण की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 तक है। छात्र, अभिभावक व शिक्षकगण नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Parkisha Pe Charcha 2024 Registration: कैसे करें रजिस्ट्रेशन
  1. सबसे पहले Innovateindia.mygov.in पर जाएं।
  2. यहां Parikhsa Pe Charcha 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपनी कैटेगिरी के आधार पर MYGov अकाउंट में लॉगिन करें।
  4. यहां अपने सभी जरूरी डिटेल दर्ज करें।
  5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म की एक छायाप्रति निकलवा कर रख लें।

Parkisha Pe Charcha 2024 Certificate Download: प्रधानमंत्री मोदी से सीधी बात

परीक्षा पे चर्चा के जरिए आप प्रधानमंत्री से सीधे अपने प्रश्न कर पाएंगे। यहां कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यदि किसी छात्र के मन में किसी प्रकार का कोई सवाल है तो वह 500 शब्दों में लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को दे सकता है।
End Of Feed