Patna School Closed: भीषण गर्मी का प्रकोप! 22 जून तक बंद रहेंगे पटना में 8वीं तक के सभी स्कूल, जिलाधिकारी का आदेश
Patna School Closed, School Closed In Patna, Bihar: भीषण गर्मी को देखते हुए न्यायालय जिला दण्डाधिकारी, पटना ने जिले में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 22 जून तक बंद रखने का निर्देश (Patna School Closed) दिया है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा।
Patna School Closed: 22 जून तक बंद रहेंगे पटना में 8वीं तक के स्कूल
Patna School Closed, School Closed In Patna, Bihar: देशभर में भीषण गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जून में चिलचिलाती गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सूरज की किरणें आसमान से आग का गोला बनकर बरस (Patna School Closed) रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते दिनों गर्मी की तपिश से दिल्ली में करीब 5 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं बिहार में भी 29 लोगों ने अपनी जान गंवा (School Closed In Patna) दी है। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए यूपी, दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इसी कड़ी में न्यायालय जिला दण्डाधिकारी, पटना ने भी 20 जून से 22 जून तक स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। ध्यान रहे जिलाधिकारी का यह आदेश पटना के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा।
Patna School Closed: प्री से लेकर 8वीं तक के स्कूल बंदजारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जिले के सभी प्री स्कूल एवं आंगनवाणी केंद्रों से लेकर कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में दिनांक 20.06.2024 से 22.06.2024 तक अवकाश घोषित किया जाता है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा।
School Closed In Patna: कब खुलेंगे पटना के स्कूलपटना जिले के छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि, अब स्कूल कब खुलेंगे। बता दें जिलाधिकारी के आदेशानुसार अब 22 जून तक स्कूलों में अवकाश है। वहीं 23 जून को रविवार है सभी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में अब जिले के सभी स्कूल 24 जून 2024, सोमवार को खुलेंगे।
Patna School Closed: शिक्षकों को नहीं मिलेगी राहतपटना जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, छुट्टी सिर्फ बच्चों के लिए है। शिक्षक स्कूल आते रहेंगे। पत्र में साफ लिखा है कि इस अवधि में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय/कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने कार्य का संपादन करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited