Patna School Closed 2024: खतरनाक स्तर पर गंगा का जलस्तर, 26 सितंबर तक बंद किए गए 76 स्कूल

Patna School Closed News Today 2024: बिहार की राजधानी के कई इलाकों में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, ऐसे में पटना जिला प्रशासन ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन 76 स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है, जहां आना जाना जोखिम भरा हो सकता है।

खतरनाक स्तर पर गंगा का जलस्तर, 26 सितंबर तक बंद किए गए 76 स्कूल (image - Meta AI)

Patna School Closed News Today 2024: बिहार की राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है, इसे देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन 76 स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है, जहां आना जाना जोखिम भरा हो सकता है। यह सभी ग्रामीण इलाके के सरकारी स्कूल्स हैं। जानें कब से कब तक बंद रहेंगे पटना के स्कूल, पटना स्कूल हॉलिडे को लेकर क्या है न्यूज

26 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, School Closed News

पटना के ग्रामीण इलाकों में 76 सरकारी स्कूलों को 26 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।

पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह, School Closed Today

पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह द्वारा जारी एक आधिकारिक परिपत्र में पुष्टि की गई कि "गंगा में बढ़ते जल स्तर के कारण पटना जिले के आठ ब्लॉकों में 76 सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।" जिला प्रशासन के एक बयान के अनुसार, सुबह 6 बजे तक गांधी घाट, हाथीदाह और दीघा घाट पर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी।
End Of Feed