PIB Fact Check: कोविड के चलते नहीं बंद होंगे स्कूल और कॉलेज, पीआईबी ने वायरल खबरों को बताया फर्जी

PIB Fact Check: देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्कूल और कॉलेज बंद किए जाने की खबरें वायरल हो रही है। पीआईबी ने इन खबरों को खंडन करते हुए फर्जी बताया है।

PIB Fact Check

PIB Fact Check: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 के चलते स्कूल और कॉलेज बंद किए जाने की खबरें सामने आ रही है। ‌ ऐसे में प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने दावे का खंडन करते हुए यह साफ कर दिया है कि स्कूल बंद किए जाने की खबरें फर्जी है।

संबंधित खबरें

पीआईबी ने कोविड के कारण स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के बारे में फर्जी खबरों का खंडन कर दिया है। स्कूलों और कॉलेजों के बंद होने और लॉकडाउन की संभावना के बारे में खबरें सोशल मीडिया पर वायरल रही थीं लेकिन पीआईबी ने दोनों दावों का खंडन किया है।

संबंधित खबरें

पीआईबी ने ट्वीट किया कि “सोशल मीडिया पर कई खबरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि #Covid19 के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा और स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे। #PIBFactCheck” ट्वीट में आगे यह भी लिखा गया है कि यह सभी दावे फर्जी हैं और कोविड से जुड़ी ऐसी किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले फैक्ट चेक अवश्य करें।

संबंधित खबरें
End Of Feed