मेडिकल के छात्रों के लिए खुशखबरी! अगले 5 साल में बढ़ेंगी मेडिकल की 75 हजार सीटें, पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

PM Modi Independence Day Speech 2024, Medical Seats Increased In India 2024: मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 25 हजार युवा हर साल मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेशों में जाते हैं। इसलिए हमने तय किया है कि अगले 5 साल में मेडिकल की 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी।

PM Modi Independence Day Speech

अगले 5 साल में बढ़ेंगी मेडिकल की 75000 सीटें

PM Modi Independence Day Speech 2024, Medical Seats Increased In India 2024: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले के प्राचीर से हुंकार भरा है। इस दौरान पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह ना केवल महज एक शब्द है बल्कि इसके पीछे कठोर परिश्रम चल रहा है। देश के कोटि-कोटि जनों के सुझाव लिए जा रहे हैं। इस बीच उन्होंने शिक्षा जगत से जुड़ी बड़ी घोषणा की।

अगले 5 साल में मेडिकल की 75 हजार नई सीटें पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में मेडिकल एजुकेशन के लिए बच्चे बाहर जा रहे हैं, उनके लाखों करोड़ो रुपये खर्च हो जाते हैं। पिछले 10 सालों में मेडिकल की सीटों को एक लाख कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी। विकसित भारत 2047 स्वस्थ भारत भी होना चाहिए। इसके लिए हमने राष्ट्रीय पोषण मिशन चलाया है। यह उन उम्मीदवारों के लिए किसी सपने के साकार होने से कम नहीं है, जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए तैयारी कर रहे हैं। इससे अभ्यर्थी अपने देश में ही मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे।

देश के विकास में नई शिक्षा नीति की भूमिकाबता दें किसी भी देश के विकास के लिए शिक्षा सबसे अहम होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज कई राज्यों ने नई शिक्षा नीति लागू किया है। 21वीं सदी के अनुरूप यह शिक्षा नीति है। विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जिस प्रकार की मानव समूह तैयार करना चाहते हैं, नई शिक्षा नीति इसके लिए बहुत बड़ी भूमिका तय करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited