National Space Day Date: नेशनल स्पेस डे कब मनाया जाएगा, जानें ISRO और चंद्रयान 3 से क्या है कनेक्शन
National Space Day Date: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों के बीच घोषणा की कि 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को 'नेशनल स्पेस डे' के रूप में मनाया जाएगा। ISRO और चंद्रयान 3 की सफलता के जश्न के रूप में प्रतिवर्ष यह दिन मनाया जाएगा।
National Space Day Date
National Space Day Date, History, Importance: भारत ने चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रच दिया है। भारत की स्पेस एजेंसी इसरो के इस मून मिशन की सफलता से दुनियाभर में भारत का मान और ज्यादा बढ़ा है। भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने तय समय पर 23 अगस्त शाम 6.04 बजे चंद्रमा पर लैंडिंग कर अंतरिक्ष मिशन में लंबी छलांग लगाई और चांद पर तिरंगा लहराया! जिस वक्त चंद्रयान 3 ने चांद पर कदम रखे, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा पर थे। आज जब पीएम स्वदेश लौटे तो उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों बीच घोषणा की कि 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को 'नेशनल स्पेस डे' के रूप में मनाया जाएगा। ISRO और चंद्रयान 3 की सफलता के जश्न के रूप में प्रतिवर्ष यह दिन मनाया जाएगा।
National Space Day Date in Hindi
संबंधित खबरें
आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लौटे और सीधे इसरो के वैज्ञानिकों को सलाम करने बेंगलुरु पहुंचे। पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से कहा- आप देश को जिस उंचाई पर ले गए हो ये कोई साधारण सफलता नहीं है। मैं आप सब को सैल्यूट करना चालता हूं। सैल्यूट आपके परिश्रम को, आपकी लगन को, आपके जज्बे को मैं साउथ अफ्रीका में था फिर ग्रीस में, लेकिन मेरा मन पूरी तरह आपके साथ लगा हुआ था। इस अवसर पर पीएम मोदी ने घोषणा की कि देश चंद्रयान 3 की सफलता के रूप में प्रतिवर्ष 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे मनाएगा।
National Space Day Importance
पीएम ने कहा कि एक समय था जब हमारी गिनती Third Row में होती थी। आज ट्रेड से लेकर technology तक, भारत की गिनती पहली पंक्ति यानी 'First Row' में खड़े देशों में हो रही है। 'Third row' से 'First row' तक की इस यात्रा में हमारे 'ISRO' जैसे संस्थानों ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। इसलिए इनकी सफलता के जश्न के रूप में नेशनल स्पेस डे मनाया जाएगा।
Tiranga Point and Shivshakti Point
इस अवसर पर पीएम मोदी ने घोषणा की कि चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वह प्वाइंट अब 'तिरंगा' कहलाएगा। ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती। चंद्रमा के जिस हिस्से पर हमारा चंद्रयान उतरा है, भारत ने उस स्थान के भी नामकरण का फैसला लिया है। जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा है, अब उस Point को 'शिवशक्ति' के नाम से जाना जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Tamil Nadu rains School Closed: तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई समेत 22 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited