PM Narendra Modi Quotes In Hindi: स्टूडेंट्स गांठ बांध लें पीएम नरेंद्र मोदी के ये कोट्स, हर कदम पर मिलेगी सफलता

PM Narendra Modi Quotes For Students In Hindi: आज यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन है। ऐसे में यहां हम छात्रों के लिए पीएम मोदी के शानदार कोट्स लेकर (PM Narendra Modi Quotes In Hindi) आए है। इसे आप अपने जीवन में लागू कर सफलता की बुलंदियों पर पहुंच सकते हैं।

PM Narendra Modi Quotes For Students: छात्र गांठ बांध लें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ये कोट्स

PM Narendra Modi Quotes For Students In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे कर्मयोगी हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन जनसेवा के लिए समर्पित कर (PM Modi Quotes For Students) दिया। आज यानी 17 सितंबर 2024 को पीएम मोदी का 74वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए देशभर में तमाम तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गुजरात से लेकर कश्मीर तक समर्थक प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मना (PM Narendra Modi Quotes On Education) रहे हैं।

यूपी, एमपी व राजस्थान समेत देशभर के तमाम राज्यों में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया है। बता दें पीएम मोदी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार (PM Narendra Modi Quotes On Youth) संभाला था। इसके बाद से देशहित में उनके निर्णयों ने ना केवल लोगों को चौंकाया है बल्कि देश के विकास की गति को दोगुनी रफ्तार से पहले पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। इतना ही नहीं पीएम आए दिन छात्रों व युवाओं के साथ अपने अनुभव को भी साझा करते हैं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। यहां हम छात्रों के लिए पीएम मोदी के शानदार कोट्स लेकर आए हैं।

Narendra Modi Quotes For Students In Hindi
  • मां-बाप की आलोचना और टोका-टाकी से बच्चों को विचलित होने की जगह उत्साहित होना चाहिए, क्योंकि हरेक माता पिता सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चे के भले के लिए उसे टोकता है।
  • दबाव से क्या डरना, बच्चे अपने भीतर झांकें, दबाव से दबना नहीं चाहिए।

PM Narendra Modi Quotes On Youth
  1. हार्ड वर्क बहुत अच्छी चीज है, लेकिन स्मार्ट तरीके हार्डवर्क से ज़्यादा लाभ दे सकता है, इसलिए सोच-समझकर, प्लान बनाकर मेहनत करें।
  2. पढ़ाई के लिए समय निकालने की खातिर अपनी मां को रोजमर्रा के कामकाज के लिए समय निकालते हुए देखें, जो हर काम को उसी वक्त में कर पाती हैं, बच्चों के लिए मां का टाइम मैनेजमेंट बेहद प्रेरणादायक है।

PM Narendra Modi Quotes On Education
  • पतंग का मांझा गुच्छा बन जाता है और उसे सुलझाने के लिए बुद्धिमान इंसान ताकत नहीं लगाता, दिमाग लगाता है कि यह कहां से खुलेगा।
  • बच्चों गैजेट हमें गुलाम बना देता है, और हम उनके गुलाम बनकर जी नहीं सकते, हमें सचेत रहना चाहिए।

Narendra Modi Quotes For Students
  • बच्चों आप सभी का तकनीकी रूप से सक्षम होना बहुत जरूरी है, लेकिन ये भी ध्यान रखना चाहिए कि तकनीक आपको रोबोट तो नहीं बना रही है।
  • बच्चों के अंदर बहुत ऊर्जा दबी पड़ी है, लेकिन उन्हें इसका अनुभव नहीं होता। परीक्षा आपको अपने सामर्थ्य को परखने का अवसर देती है।
यहां हम छात्रों व युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शानदार कोट्ल लेकर आए हैं। इसे आप अपने जीवन में लागू कर सफलता की बुलंदियों पर पहुंच सकते हैं।

End Of Feed