पीएम मोदी की मां के निधन पर लिखा ऐसा इमोशनल लैटर, प्रधानमंत्री ने बच्चे को कहा-थैंक्यू

PM Modi Reply for 2nd Class Student: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बच्चे को दिया जवाब इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक संवेदना जाहिर करते हुए इमोशनल लैटर लिखा था, जिस पर पीएम मोदी ने बच्चे को धन्यवाद कहा है।

PM Narendra Modi response to 2nd Class Child

पीएम मोदी ने दिया दूसरी कक्षा के बच्चे को जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी कक्षा के एक छात्र की ओर से अपनी मां के निधन के बाद भेजे गए शोक पत्र का जवाब दिया है और किशोर को उसके विचारों और प्रार्थना के लिए धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री ने अपने जवाब में कहा, 'मां का बिछड़ना एक अपूरणीय क्षति है। इसकी पीड़ा अवर्णनीय है। लेकिन मैं आपको अपने विचारों और प्रार्थनाओं में शामिल करने के लिए धन्यवाद देता हूं। आपका प्यार और आराम मुझे इस नुकसान को सहन करने की शक्ति और साहस देता है।'

छात्र का प्रधानमंत्री को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कक्षा 2 के छात्र आरुष ने 30 दिसंबर 2022 को लिखे एक पत्र में प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता खुशबू सुंदर ने ट्विटर पर पत्र शेयर किया है।

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लैटर साझा करते हुए लिखा, 'यह एक सच्चे राजनेता की गुणवत्ता है! माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने कक्षा 2 के एक छात्र के शोक पत्र का जवाब दिया। ये जीवन बदलने वाले इशारे हैं जो इस युवा के जीवन को सही दिशा में ले जाएंगे।' प्रधानमंत्री मोदी की मां का निधन पिछले साल 30 दिसंबर को 100 साल की उम्र में गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था।

मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'एक गौरवशाली सदी का भगवान के चरणों में समापन… मां में, मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति को महसूस किया है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निस्वार्थ कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध जीवन शामिल है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited