पीएम मोदी की मां के निधन पर लिखा ऐसा इमोशनल लैटर, प्रधानमंत्री ने बच्चे को कहा-थैंक्यू

PM Modi Reply for 2nd Class Student: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बच्चे को दिया जवाब इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक संवेदना जाहिर करते हुए इमोशनल लैटर लिखा था, जिस पर पीएम मोदी ने बच्चे को धन्यवाद कहा है।

पीएम मोदी ने दिया दूसरी कक्षा के बच्चे को जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी कक्षा के एक छात्र की ओर से अपनी मां के निधन के बाद भेजे गए शोक पत्र का जवाब दिया है और किशोर को उसके विचारों और प्रार्थना के लिए धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री ने अपने जवाब में कहा, 'मां का बिछड़ना एक अपूरणीय क्षति है। इसकी पीड़ा अवर्णनीय है। लेकिन मैं आपको अपने विचारों और प्रार्थनाओं में शामिल करने के लिए धन्यवाद देता हूं। आपका प्यार और आराम मुझे इस नुकसान को सहन करने की शक्ति और साहस देता है।'

संबंधित खबरें

छात्र का प्रधानमंत्री को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कक्षा 2 के छात्र आरुष ने 30 दिसंबर 2022 को लिखे एक पत्र में प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता खुशबू सुंदर ने ट्विटर पर पत्र शेयर किया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed