PM Vidyalakshmi Scheme 2024: पैसे के अभाव में नहीं छूटेगी पढ़ाई, मोदी कैबिनेट की गारंटी, मिलेगा 10 लाख का लोन

PM Vidyalakshmi Scheme 2024: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत बड़ा अपडेट जारी हुआ है। अब हर यूथ को गारंटी दी गई है, अगर उसका अच्छे कॉलेज में एडमिशन हुआ है तो वित्तीय अभाव में उसकी पढ़ाई नहीं छूटेगी, वो शिक्षा से वंचित नहीं होगा। ऐसी स्थिति में 10 लाख तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा।

pm

pm

मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री विद्या स्कीम के तहत कोई छात्र अच्छी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए आर्थिक रूप से वंचित ना हो इसके लिए केंद्र की स्कीम काफी कारगर साबित होगी।
  • हायर एजुकेशन से बहुत से मेधावी स्टूडेंट्स आर्थिक तंगी की वजह से वंचित रह जाते हैं।
  • इस स्कीम के तहत 8 लाख रुपए से कम की इनकम वाला परिवार है तो 10 लाख रुपए तक बेहद ही कम ब्याज दर से लोन दिया जाएगा

PM Vidyalakshmi Scheme 2024: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत बड़ा अपडेट जारी हुआ है। अब हर यूथ को गारंटी दी गई है, अगर उसका अच्छे कॉलेज में एडमिशन हुआ है तो वित्तीय अभाव में उसकी पढ़ाई नहीं छूटेगी, वो शिक्षा से वंचित नहीं होगा। ऐसी स्थिति में 10 लाख तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना क्या है? What is PM Vidyalakshmi Scheme 2024

अक्सर ऐसी बातें आपने सुनी या देखी होगी, जिसमें आर्थिक दिक्कतों की वजह से बेटियों को ज्यादा पढ़ाया नहीं जा सकता, उन्हें उच्च शिक्षा हासिल नहीं हो पाती। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि पीएम मोदी की ओर से शुरू की गई PM Vidya lakshmi Scheme 2024 से न सिर्फ बेटियों को बल्कि बेटों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

अब बिना किसी वित्तीय परेशानी के बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरी करवाने के लिए सरकारी का ये कदम वाकई सराहनीय है। देश का कोई भी नागरिक Vidyalakshmi Yojana का लाभ ले सकेगा, इसके तहत 10 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में जमकर पढ़ाई करिये बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाइये और उच्च शिक्षा में लगने वाले पैसों की चिंता छोड़ दीजिए।

3 प्रतिशत का ब्याज अनुदान

PM Vidyalakshmi Yojana / PM Vidya Lakshmi Scheme के तहत मात्र 3 प्रतिशत का ब्याज अनुदान लगेगा। अब किसी भी मेधावी छात्र को वित्तीय बाधाओं के कारण उच्च शिक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited