PM YASASVI स्कॉलरशिप परीक्षा आज, जानें किन छात्रों को मिलेगा लाभ, यहां देखें कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 25 सितंबर 2022 को पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप अवॉर्ड स्कीम फॉर वाइब्रेट इंडिया की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक निर्धारित है। इस परीक्षा के तहत आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, ओबीसी, और गैर अधिसूचित श्रेणियों के छात्रों प्रतिवर्ष स्कॉरशिप दी जाएगी।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप एग्जाम 2022

मुख्य बातें
  • एनटीए आयोजित करता है पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप परीक्षा।
  • आज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी परीक्षा।
  • बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में नहीं दी जाएगी एंट्री।

PM Yasasvi Yojana 2022: प्राधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 25 सितंबर 2022 को पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप अवॉर्ड स्कीम फॉर वाइब्रेट इंडिया की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी प्रति वर्ष अन्य पिछड़ा वर्ग, ओबीसी, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), घूमंतू एवं अर्ध घूमंतू जनजाति डी-अनुसूचित जनजाति (DNT) के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। ध्यान रहे इस परीक्षा (PM Yasasvi Yojana Scheme) में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिनके माता -पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। इस परीक्षा के लिए 11 सितंबर 2022 तक आवेदन किया गया था।

एनटीए ने परीक्षा के लिए सिटी इंटिमशन स्लिप व एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है और परीक्षा की तैयारी में हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही प्रवेश पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व आधार कार्ड की छायाप्रति ले जाना ना भूलें।

End Of Feed