Post Office Recruitment 2022: 8वीं पास के लिए 63000 प्रतिमाह कमाने का मौका, बिना परीक्षा के सीधी भर्ती

Post Office Recruitment 2022,indiapost.gov.in: भारतीय डाक विभाग ने अपने यहां पर ट्रेड टेस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत व्हीकल मैकेनिक, मोटर व्हीकल इलेक्ट्रीशियन, पेंटर व कारपेंटर समेत विभिन्न पदों पर रिक्तियों को भरा जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर से 17 अक्टूबर 2022 तक यहां ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डाक विभाग में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर

मुख्य बातें
  • भारतीय डाक विभाग ने ट्रेड टेस्ट के लिए निकाली भर्ती।
  • 16 सितंबर 2022 से कर सकेंगे आवेदन।
  • बिना परीक्षा के मेरिट के आधार पर होगी भर्ती।

Post Office Vacancy 2022: 8वीं पास कर सरकार नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय डाक विभाग ने अपने यहां पर ग्रुप सी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से मोटर व्हीकल मैकेनिक, मोटर व्हीकल इलेक्ट्रीशियन, पेंटर व कारपेंटर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के बजाए मेरिट से (Post Office Recruitment 2022 Apply Online) किया जाएगा। जी हां यह एकमात्र ऐसी नौकरी है, जहां उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में नहीं बैठना होगा। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है जो सरकारी नौकरी की ख्वाहिश दिल में दबाए बैठे हैं, लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं से बचते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर 16 सितंबर 2022 से अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2022 है।

संबंधित खबरें

भारतीय डाक विभाग के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7 पदों पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें कारपेंटर के 2 पद, एमवी इलेक्ट्रीशियन के 2 पद, वेल्डर के 1 पद, मैकेनिक के 1 पद और एमवी मैकेनिक के 1 पदों शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन यहां आवेदन कर सकते हैं। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया वन सैलेरी से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed