पूरे UP में 8 अगस्त को प्राइवेट स्कूल एक दिन के लिए रहेंगे बंद, आजमगढ़ में छात्रा की मौत से जुड़ा है मामला
UP School Latest News: आजमगढ़ में एक छात्रा की मौत के बाद, उत्तर प्रदेश में मंगलवार यानी 8 अगस्त को सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है।
स्कूल संगठनों ने आठ अगस्त को स्कूल बंद रखकर विरोध जताने का ऐलान किया है
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में छात्रा श्रेया तिवारी की संदिग्ध हालत में 31 जुलाई को मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को जेल भेजने की कार्रवाई की, स्टूडेंट श्रेया तिवारी की मौत के मामले में अब घटना के बाद बिना जांच स्कूल प्रिंसिपल व शिक्षक की गिरफ्तारी से निजी स्कूल संचालक आक्रोशित हैं।
विरोध में विभिन्न स्कूल संगठनों ने 8 अगस्त को स्कूल बंद रखकर विरोध जताने का ऐलान किया है, बंद के दौरान स्कूल छात्रों के लिए बंद रहेगा। एसोसिएशन आफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बंद को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि बंद के दौरान स्कूल विद्यार्थियों के लिए बंद रहेगा और इसकी सूचना पहले ही सभी अभिभावकों को भेजी जाएगी।
क्या है छात्रा श्रेया तिवारी की मौत का मामला
आजमगढ़ के हरवंशपुर क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में 31 जुलाई को छात्रा श्रेया तिवारी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी, स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि छात्रा के पास मोबाइल मिला था छात्रा से पूछताछ की गई तो वह वह तेजी से स्कूल की तीसरी मंजिल पर चली गई उसके बाद ये हादसा हो गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया सामने
छात्रा श्रेया तिवारी के शव का पोस्टमार्टम किया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के हाथ की हड्डी टूटी पाई गई वहीं सिर में चोट के निशान के साथ ही बाएं फेफड़े में संघातिक चोट के कारण अत्यधिक रक्तस्राव होना मौत का कारण बताया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited