PRSU Admission 2024-25: रज्जू भैया विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 3 मई से करें अप्लाई, जानें CET, कोर्स और फीस से जुड़ी सारी डिटेल्स

PRSU Admission 2024, Rajju Bhaiya University Admission Process 2024: ​​रज्जू भैया विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) का नोटिफिकेशन 1 मई को जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट prsuniv.ac.in पर 3 मई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Rajju Bhaiya University Admission 2024

Prof. Rajendra Singh (Rajju Bhaiya) State University Admission 2024, PRSU Admission 2024: यूपी एमपी और बिहार समेत देश के विभिन्न राज्यों में 12वीं के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। अब छात्र आगे की पढ़ाई के लिए अच्छे कॉलेज व यूनिवर्सिटी की तलाश में जुट गए हैं। ऐसे में आज हम आपको संगम नगरी स्थित प्रो राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय (Prof. Rajendra Singh State University) के बारे में बताएंगे। रज्जू भैया विश्वविद्यालय की स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17 जून 2016 को की गई थी। यह विश्वविद्यालय अपने 26 शैक्षणिक विभागों और 703 से अधिक सम्बध्द महाविद्यालयों के माध्यम से हर साल लगभग 5.35 लाख स्टूडेंट्स को विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से शिक्षित और प्रशिक्षित कर रहा है। इस यूनिवर्सिटी में आप यूजी व पीजी से लेकर पांच वर्षीय एकीकृत प्रोग्राम और पीएचडी कोर्स में एडमिशन (PRSU Admission 2024) ले सकते हैं। यहां सभी कार्यक्रम सेमेस्टर, क्रेडिट और ग्रेडिंग प्रणाली पर आधारित हैं।

Rajju Bhaiya University Admission 2024: जारी हुआ सीईटी का नोटिफिकेशन

रज्जू भैया विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का नोटिफिकेशन (PRSU CET Notification 2024) 1 मई को जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट prsuniv.ac.in पर 3 मई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून 2024 निर्धारित की गई है। वहीं, सीईटी का आयोजन 10 जुलाई (PRSU CET 2024 Date) को प्रयागराज के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। जबकि, इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 3 जुलाई को जारी किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

PRSU Admission 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

रज्जू भैया विश्वविद्यालय में सीईटी के माध्यम से MCA, M.Lib, MSc, LLM, MEd, M.P.Ed, B.Pharm, BBA, B.P.Ed, BSc, BALLB, BCA, B.Lib आदि कोर्स (PRSU Courses Offered) में दाखिला दिया जाता है। यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए स्टूडेंट मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। वहीं, पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री अनिवार्य है। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग अभ्यर्थियों को 5% की छूट मिलेगी। बता दें कि रज्जू भैया विश्वविद्यालय में एडमिशन सीईटी और काउंसलिंग के आधार पर दिया जाता है।

End Of Feed