पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में 'आप' की छात्र इकाई सीवाईएसएस की शानदार जीत

PU Election 2022, Punjab University Election Result 2022, CYSS: पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई 'छात्र युवा संघर्ष समिति' ने पहली बार हिस्सा लिया और पहली ही बार में शानदार जीत दर्ज की है। सीवाईएसएस के आयुष ने एबीवीपी के हरीश गुर्जर को करीब 650 वोटों से हराया है।

PU Election 2022

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आयुष खटकर को बधाई दी।

मुख्य बातें
  • 'आप' की स्टूडेंट विंग ने जीता पंजाब यूनिवर्सिटी का चुनाव
  • सीवाईएसएस के आयुष खटकड़ बनें प्रेसिडेंट
  • 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान और उच्च शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने दी बधाई

Punjab University Election 2022, PU Election Result 2022: पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई 'छात्र युवा संघर्ष समिति' (सीवाईएसएस) ने शानदार जीत हासिल की है। सीवाईएसएस के आयुष खटकड़ पंजाब यूनिवर्सिटी के नए छात्र अध्यक्ष बने। सीवाईएसएस ने पहली बार छात्र चुनाव में हिस्सा लिया था और पहली बार में ही इतनी शानदार जीत हासिल कर ली। कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर छात्र संघ चुनाव के इनचार्ज बनाए गए थे।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आयुष खटकड़ को बधाई दी और लिखा, 'आप' के छात्र संगठन सीवाईएसएस को पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव में शानदार जीत मिली है। आयुष खटकड़ को प्रेसिडेंट बनने पर बहुत-बहुत बधाई! आज देश भर का युवा “आप” की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है, बड़ी संख्या में जुड़ रहा है। “आप” युवाओं की पार्टी है। युवा ही भविष्य में देश की बागडोर संभालेंगे।

सीवाईएसएस की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आयुष खटकड़ को बधाई दी और ट्वीट कर कहा, "युवा चाहें तो देश की तकदीर बदल सकते हैं। आज पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे साबित कर दिया है। आम आदमी पार्टी के सीवाईएसएस के छात्रसंघ चुनाव में शानदार जीत ने भगत सिंह की सोच को और मजबूत किया है। आयुष खटकड़ और पूरी टीम को बधाई!

कैबिनेट मंत्री मेयर ने भी बधाई दी और कहा, "पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में आप की छात्र इकाई सीवाईएसएस की बड़ी जीत हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की नीतियों की जीत है। भाजपा की साम्प्रदायिक सोच और ऑपरेशन लोटस को युवाओं ने नकारा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited