सरकारी नौकरी एंड एजुकेशन बुलेटिन: पंजाब पुलिस के 1746 पदों पर वैकेंसी, बिहार बोर्ड 12वीं के कॉपियों का मूल्यांकन शुरू
सरकारी नौकरी एंड एजुकेशन बुलेटिन: सरकारी नौकरी और एजुकेशन के टॉप 5 बुलेटिन में आपका (Education News In Hindi) स्वागत है। यहां हम आपको आज यानी 1 मार्च को निकलने वाली सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड व प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख से लेकर तमाम जानकारी बताएंगे।
सरकारी नौकरी एंड एजुकेशन बुलेटिन
सरकारी नौकरी एंड एजुकेशन बुलेटिन: सरकारी नौकरी की दृष्टि से आज का दिन बेहद खास है। पंजाब पुलिस ने जिला कैडर व सशस्त्र कैडर के कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती (Punjab Police Vacancy) निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पुलिस कैडर के 970 पद और सशस्त्र पुलिस कैडर के कुल 776 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए आज यानी 1 मार्च को आखिरी तारीख है।
वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board 12th Result) ने आज यानी 1 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इस बार जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। कश्मीर शिक्षा निदेशालय ने लगातार प्रतिकूल मौसम के चलते स्कूल की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। यहां आप शिक्षा व सरकारी नौकरी जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबर पर नजर डाल सकते हैं।
Punjab Police Vacancy: पंजाब पुलिस कांस्टेबल के 1746 पदों पर वैकेंसीपंजाब पुलिस ने जिला पुलिस कैडर और सशस्त्र पुलिस कैडर के कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां आवदेन के लिए 14 मार्च को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
Bihar STET Registration 2024: बिहार एसटीईटी की आखिरी डेटबीएसटीईटी परीक्षा के लिए आज यानी 1 मार्च 2024 को आवेदन की आखिरी तारीख है। ऐसे में डिन उम्मीदवारों ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। यहां आवददन के लिए लिंक 12 दिसंबर को एक्टिव किया गया था। आवदेन की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2024 थी। हालांकि बाद में रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट बढ़ा दी गई थी।
Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्टबिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए अहम सूचना है। बोर्ड के करीबी सूत्रों की मानें तो इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन आज यानी 1 मार्च 2024 से शुरू होने जा रहा है। उम्मीद है कि 4 मार्च तक मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगा। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि होली से पहले रिजल्ट जारी हो जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। हालांकि रिजल्ट से संबंधित किसी जानकारी पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Kashmir School Holiday: इस दिन खुलेंगे जम्मू कश्मीर के स्कूलकश्मीर शिक्षा निदेशालय ने लगातार प्रतिकूल मौसम के चलते स्कूल की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। घाटी में अब स्कूल 4 मार्च 2024, सोमवार को खुलेंगे। हाल ही में मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में ऑरेंट अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के एडवाइजरी की मानें तो यहां आज यानी शुक्रवार और शनिवार को जमकर बर्फबारी व बारिश हो सकती है।
SSC JE Notification: आज जारी हो सकता जेई का नोटिफिकेशनकर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर एग्जाम का नोटिफिकेशन कल यानी 29 फरवरी को जारी किया जाना था। हालांकि, आयोग ने अभी तक कोई सूचना नहीं जारी किया है। कयास लगाया जा रहा है कि अधिसूचना आज यानी 1 मार्च को जारी किया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में जेई के रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited