सरकारी नौकरी एंड एजुकेशन बुलेटिन: पंजाब पुलिस के 1746 पदों पर वैकेंसी, बिहार बोर्ड 12वीं के कॉपियों का मूल्यांकन शुरू

सरकारी नौकरी एंड एजुकेशन बुलेटिन: सरकारी नौकरी और एजुकेशन के टॉप 5 बुलेटिन में आपका (Education News In Hindi) स्वागत है। यहां हम आपको आज यानी 1 मार्च को निकलने वाली सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड व प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख से लेकर तमाम जानकारी बताएंगे।

सरकारी नौकरी एंड एजुकेशन बुलेटिन

सरकारी नौकरी एंड एजुकेशन बुलेटिन: सरकारी नौकरी की दृष्टि से आज का दिन बेहद खास है। पंजाब पुलिस ने जिला कैडर व सशस्त्र कैडर के कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती (Punjab Police Vacancy) निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पुलिस कैडर के 970 पद और सशस्त्र पुलिस कैडर के कुल 776 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए आज यानी 1 मार्च को आखिरी तारीख है।

वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board 12th Result) ने आज यानी 1 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इस बार जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। कश्मीर शिक्षा निदेशालय ने लगातार प्रतिकूल मौसम के चलते स्कूल की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। यहां आप शिक्षा व सरकारी नौकरी जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबर पर नजर डाल सकते हैं।

Punjab Police Vacancy: पंजाब पुलिस कांस्टेबल के 1746 पदों पर वैकेंसीपंजाब पुलिस ने जिला पुलिस कैडर और सशस्त्र पुलिस कैडर के कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां आवदेन के लिए 14 मार्च को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed