होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Education News: पंजाब सरकार की कक्षा 12 के छात्रों को करियर मार्गदर्शन देने के लिए पहल

Education News Today: पंजाब सरकार ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों तक पहुंचने तथा उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रयासों में सहायता करने के लिए एक पहल शुरू की है। प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसकी जानकारी दी।

punjab educationpunjab educationpunjab education

पंजाब सरकार की कक्षा 12 के छात्रों को करियर मार्गदर्शन देने के लिए पहल

Education News Today in Hindi: पंजाब सरकार ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों तक पहुंचने तथा उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रयासों में सहायता करने के लिए एक पहल शुरू की है। प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसकी जानकारी दी। बैंस ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पंजाब के सरकारी स्कूलों से उत्तीर्ण छात्रों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि सरकार कक्षा 12 के छात्रों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में सवाल पूछेगी ताकि उनके सपनों को समझा और पोषित किया जा सके।

बैंस ने कहा कि विभाग ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले सभी छात्रों को एक ‘गूगल फॉर्म’ वितरित किया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के संदेश के साथ फॉर्म में छात्रों को अपनी तात्कालिक योजनाओं और दीर्घकालिक लक्ष्यों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है - चाहे वह उच्च शिक्षा हो, उद्यमिता हो या प्रतियोगी परीक्षायें।

बैंस ने कहा कि एकत्र किए गए डेटा से राज्य सरकार छात्रों को उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रयासों में सहायता करने के लिए उपयुक्त सहायता तंत्र विकसित करने में सक्षम होगी।

End Of Feed