Punjab Schools Closed: कड़ाके की ठंड के चलते फिर बढ़ा स्कूलों का शीतकालीन अवकाश, आगे बढ़ाया गया समय

Punjab School Closed News Today in Hindi 2022: पंजाब के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को एक बार फिर बढ़ा दिया गया गया है। इसके अलावा कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 7वीं तक के छात्रों के लिए अवकाश को बढ़ा दिया गया है और कक्षा 8वीं-12वीं के छात्रों के लिए समय में भी बदलाव किया गया है। छात्रों के लिए अवकाश में कोई विस्तार भी नहीं किया गया है।

School Closed

स्कूल हुए बंद

Punjab School Closed News Today in Hindi 2022: पंजाब सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान किया है। पहले 9 जनवरी को स्कूल खुलने थे, जो अब 14 जनवरी 2023 को खुलने वाले हैं। गौरतलब है कि राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी यानी प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 1 से 7वीं तक के छात्रों के लिए ही छुट्टी को बढ़ा दिया गया है। कक्षा 8-12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं 9 जनवरी से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी।

यह आदेश पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस की ओर से पारित किया गया है। मंत्री ने कहा कि प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक 9 जनवरी 2023 से विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।

स्कूलों का बदला समय:

मंत्री ने यह भी घोषणा की कि सभी स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। यह सर्दियों का समय है जिसका स्कूल शीत लहरों से बचने के प्रयास में पालन करता है। पंजाब के साथ ही गोरखपुर, सीतापुर और वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद हैं। इसके अलावा पटना, मुजफ्फरपुर में भी स्कूल 8 जनवरी 2023 तक बंद रहने वाले हैं।

मध्य प्रदेश के स्कूल 10 जनवरी तक बंद:

मध्य प्रदेश में कक्षा 8 तक की कक्षाओं के लिए 10 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय प्रशासन के आदेश पर भोपाल, इंदौर, विदिशा और उज्जैन सहित कुछ जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद हैं। उत्तर प्रदेश, लखनऊ, राजस्थान, जयपुर, पंजाब, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में स्कूलों के अवकाश को बढ़ाया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited