Punjab Schools Closed: कड़ाके की ठंड के चलते फिर बढ़ा स्कूलों का शीतकालीन अवकाश, आगे बढ़ाया गया समय

Punjab School Closed News Today in Hindi 2022: पंजाब के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को एक बार फिर बढ़ा दिया गया गया है। इसके अलावा कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 7वीं तक के छात्रों के लिए अवकाश को बढ़ा दिया गया है और कक्षा 8वीं-12वीं के छात्रों के लिए समय में भी बदलाव किया गया है। छात्रों के लिए अवकाश में कोई विस्तार भी नहीं किया गया है।

स्कूल हुए बंद

Punjab School Closed News Today in Hindi 2022: पंजाब सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान किया है। पहले 9 जनवरी को स्कूल खुलने थे, जो अब 14 जनवरी 2023 को खुलने वाले हैं। गौरतलब है कि राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी यानी प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 1 से 7वीं तक के छात्रों के लिए ही छुट्टी को बढ़ा दिया गया है। कक्षा 8-12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं 9 जनवरी से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी।

यह आदेश पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस की ओर से पारित किया गया है। मंत्री ने कहा कि प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक 9 जनवरी 2023 से विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।

स्कूलों का बदला समय:

End Of Feed