Punjab School Closed Updates: पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद, बदल गई यूनिवर्सिटी में परीक्षा की तारीख

Kisan Andolan Punjab School College Closed Update: पंजाब में किसानों का आंदोलन एक बार फिर चरम पर है। 34 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने आज यानी 30 दिसंबर 2024 को पंजाब बंद की घोषणा की है। इस आंदोलन का असर स्कूलों और कॉलेजों पर भी देखने को मिल रहा है। पंजाब में स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे हैं।

पंजाब स्कूल बंद

Kisan Andolan Punjab School College Closed Update: पंजाब में किसानों के आंदोलन का असर स्कूलों और कॉलेजों पर भी देखने को मिल रहा है। पंजाब में स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे हैं। बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 34 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं, जिनके समर्थन में किसानों ने आज यानी 30 दिसंबर 2024 को पंजाब बंद की घोषणा की है।

पंजाब में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इसकी आधिकारिक घोषणा पंजाब सरकार ने की थी। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए और बच्चों की सुरक्षा के लिए इन छुट्टियों को और बढ़ाया भी जा सकता है।

Punjab University Exam Date: पंजाब यूनिवर्सिटी में बदली परीक्षा की तारीख

पंजाब में किसानों के आंदोलन को देखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी में भी परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि पंजाब बंद के चलते 30 दिसंबर 2024 को होने वाली परीक्षाएं 31 दिसंबर 2024 को होंगी।

End Of Feed