Punjab School Closed Updates: पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद, बदल गई यूनिवर्सिटी में परीक्षा की तारीख
Kisan Andolan Punjab School College Closed Update: पंजाब में किसानों का आंदोलन एक बार फिर चरम पर है। 34 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने आज यानी 30 दिसंबर 2024 को पंजाब बंद की घोषणा की है। इस आंदोलन का असर स्कूलों और कॉलेजों पर भी देखने को मिल रहा है। पंजाब में स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे हैं।
पंजाब स्कूल बंद
Kisan Andolan Punjab School College Closed Update: पंजाब में किसानों के आंदोलन का असर स्कूलों और कॉलेजों पर भी देखने को मिल रहा है। पंजाब में स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे हैं। बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 34 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं, जिनके समर्थन में किसानों ने आज यानी 30 दिसंबर 2024 को पंजाब बंद की घोषणा की है।
पंजाब में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इसकी आधिकारिक घोषणा पंजाब सरकार ने की थी। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए और बच्चों की सुरक्षा के लिए इन छुट्टियों को और बढ़ाया भी जा सकता है।
Punjab University Exam Date: पंजाब यूनिवर्सिटी में बदली परीक्षा की तारीख
पंजाब में किसानों के आंदोलन को देखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी में भी परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि पंजाब बंद के चलते 30 दिसंबर 2024 को होने वाली परीक्षाएं 31 दिसंबर 2024 को होंगी।
School Closed in Haryana: हरियाणा में स्कूल बंद
देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में स्कूल बंद की घोषणा की गई है। हरियाणा के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन की घोषणा की है। हरियाणा में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली, यूपी, हरियाणा के कई स्कूलों में छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं।
दिल्ली-एनसीआर में हाईब्रिड मोड में स्कूल चल रहे हैं, लेकिन साथ ही सरकार ने विंटर वेकेशन की घोषणा भी कर दी है। दिल्ली 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। वैसे अगर ठंड बढ़ गई तो विंटर वेकेशन की शुरुआत पहले भी हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited