Punjab School Holiday Extended: पंजाब में बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां, 7 जनवरी तक बंद रहेंगे प्राइवेट और सरकारी स्कूल

Punjab School Holiday Winter vacation Dates: पंजाब में ठंड से राहत नहीं मिल रही है। इस बीच ठंड के मौसम के चलते पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। राज्य के सभी स्कूल अब 7 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं, आठ जनवरी को सभी स्कूल खुलेंगे।

पंजाब में स्कूल बंद

Punjab School Holiday Winter vacation Dates: पंजाब में ठंड से राहत नहीं मिल रही है। इस बीच ठंड के मौसम के चलते पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। राज्य के सभी स्कूल अब 7 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं, आठ जनवरी को सभी स्कूल खुलेंगे। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो ठंड का असर अभी बढे़गा और धुंध अपना रंग दिखाएगी। उधर, हिमाचल से सटे पंजाब के मैदानी इलाके में दिनभर तेज हवाएं चल रही है।

पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी है. स्कूली विद्यार्थियों की फिलहाल 31 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टियां थीं लेकिन अब बढ़ती ठंड को देखते हुए छुट्टियां आगे भी बढ़ गई हैं। पंजाब में शीतलहर चल रही है। इस वजह से अभिभावक, शिक्षक और छात्र चिंतित हैं और शायद इसी चिंता के चलते पंजाब सरकार भी छुट्टियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

Punjab School Holidays: क्या कहता है मौसम विभाग?

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के कई जिलों में बादल छाए रहे जिससे ठंड में बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है जिसका असर पंजाब के मौसम पर पड़ रहा है। इसी क्रम में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होना तय है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

End Of Feed