QS Asia University Rankings 2024: IIT बॉम्बे बना भारत का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, चेक करे टॉप 10

QS Asia University Rankings 2024 List: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी हो गई है। इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे ने भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का स्थान प्राप्त किया है। जानें टॉप 10 में कौन से कॉलेज हैं, कितने भारतीय कॉलेजों को इस लिस्ट में जगह मिली है।

QS Asia University Rankings 2024

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024

QS Asia University Rankings 2024 List: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी हो गई है। इस क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 सूची में भारतीय संस्थानों में शीर्ष स्थान IIT Bombay ने पाया है। IIT बॉम्बे ने इस साल पूरे महाद्वीप में 40वीं रैंकिंग हासिल की है। ब्रिटिश कंपनी क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) द्वारा जारी रैंकिंग में अन्य प्रमुख भारतीय संस्थान जैसे आईआईटी दिल्ली, भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी मद्रास और दिल्ली विश्वविद्यालय भी शीर्ष 100 में शामिल हैं।

QS Asia University Rankings 2024 में भारत के 148 संस्थान

कुल मिलाकर, इन रैंकिंग में 148 भारतीय संस्थान शामिल हैं, जिनमें चीन से 133 और जापान से 96 संस्थान शामिल हैं। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS Asia University Rankings) में आईआईटी दिल्ली 46वें, आईआईटी मद्रास 53वें, आईआईएससी 52वें और आईआईटी खड़गपुर 61वें स्थान पर है।

पेकिंग विश्वविद्यालय एशिया में शीर्ष पर

चीन में पेकिंग विश्वविद्यालय ने एशिया में शीर्ष स्थान हासिल किया। जानें टॉप 10 कॉलेजों के नाम

हॉन्कॉन्ग Chinese University of Hong Kong 10वां स्थान
साउथ कोरिया Korea University 9वां स्थान
साउथ कोरिया Yonsei University 8वां स्थान
चाइना Fudan University 7वां स्थान
चाइना Zhejiang University6वां स्थान
चाइनाTsinghua University 5वां स्थान
सिंगापुर Technological University 4वां स्थान
सिंगापुर National University of Singapore तीसरा स्थान
हॉन्कॉन्गThe University of Hong Kong दूसरा स्थान
चाइना Peking University पहला स्थान
अब तक की सबसे बड़ी सूची

इस वर्ष की सूची अब तक की सबसे बड़ी सूची है, जिसमें 25 अलग-अलग स्थानों के 856 कॉलेज शामिल हैं, जिनमें से 148 को पहली बार स्थान दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited