QS Asia University Rankings 2024: IIT बॉम्बे बना भारत का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, चेक करे टॉप 10

QS Asia University Rankings 2024 List: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी हो गई है। इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे ने भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का स्थान प्राप्त किया है। जानें टॉप 10 में कौन से कॉलेज हैं, कितने भारतीय कॉलेजों को इस लिस्ट में जगह मिली है।

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024

QS Asia University Rankings 2024 List: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी हो गई है। इस क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 सूची में भारतीय संस्थानों में शीर्ष स्थान IIT Bombay ने पाया है। IIT बॉम्बे ने इस साल पूरे महाद्वीप में 40वीं रैंकिंग हासिल की है। ब्रिटिश कंपनी क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) द्वारा जारी रैंकिंग में अन्य प्रमुख भारतीय संस्थान जैसे आईआईटी दिल्ली, भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी मद्रास और दिल्ली विश्वविद्यालय भी शीर्ष 100 में शामिल हैं।

QS Asia University Rankings 2024 में भारत के 148 संस्थान

कुल मिलाकर, इन रैंकिंग में 148 भारतीय संस्थान शामिल हैं, जिनमें चीन से 133 और जापान से 96 संस्थान शामिल हैं। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS Asia University Rankings) में आईआईटी दिल्ली 46वें, आईआईटी मद्रास 53वें, आईआईएससी 52वें और आईआईटी खड़गपुर 61वें स्थान पर है।

End Of Feed