QS Ranking 2024: IIM अहमदाबाद क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप 25 में शामिल, JNU देश का नंबर यूनिवर्सिटी
QS Ranking 2024 Released: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग की ताजा लिस्ट में भारत के कई कॉलेजों के नाम हैं। बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज में टॉप 50 में IIM Ahmedabad, IIM Calcutta और IIM Bangalore का नाम है। JNU को भारत में नंबर यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है।
IIM Ahmedabad
QS World Ranking 2024 Released: दुनिया के हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के लिए क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग की ताजा लिस्ट जारी हुई है। इस लिस्ट में आईआईएम अहमदाबाद को दुनिया के टॉप बिजनेस कॉलेज की लिस्ट में टॉप 25 में जगह मिली है। QS Ranking 2024 के अनुसार, दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU को भारत में नंबर यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है।
क्यूएस रैंकिंग 2024 के अनुसार, टॉप 25 में IIM Ahmedabad का नाम है। वहीं, बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज में टॉप 50 में भारत के कई कॉलेज शामिल हैं। टॉप 50 में IIM Calcutta और IIM Bangalore का भी नाम है। QS World Ranking की ऑफिशियल वेबसाइट topuniversities.com पर आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
QS Ranking 2024 लिस्ट जारी
भारतीय कॉलेजों का शानदार प्रदर्शन
दिलचस्प बात यह है कि इस साल 72 प्रतिशत भारतीय संस्थान या तो सूची में नई हैं, उनमें सुधार हुआ है या उन्होंने अपनी स्थिति बरकरार रखी है। वहीं, केवल 18 प्रतिशत में गिरावट देखी गई है। कुल मिलाकर, भारत ने साल-दर-साल सुधार प्रदर्शित किया है। विषय के आधार पर 2024 क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 424 ब्रांच के साथ 69 भारतीय विश्वविद्यालयों ने रैंकिंग में जगह बनाई। यह पिछले वर्ष की 355 संस्थानों से 19.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
भारत का सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय डेवलपमेंट स्टडीज के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, JNU है। इसे वैश्विक स्तर पर 20वां स्थान प्राप्त है। इस कड़ी में अगले दो सर्वोच्च रैंक वाले विश्वविद्यालय में IIM अहमदाबाद हैं जो बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के लिए 22वें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में IIM कोलकाता और IIM बेंगलुरु का भी नाम है।
सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (Deemed University) ने डेंटिस्ट्री इंस्टीट्यूट में विश्व स्तर पर 24वां स्थान हासिल किया है। यह क्यूएस रैंकिंग में से एक, अर्थात् एच इंडेक्स, रैंकिंग नंबर में सही स्कोर (100/100) हासिल करने वाला एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited