QS World University Rankings 2025: दुनियाभर में सुधरी भारतीय विश्वविद्यालयों की वैश्विक रैंकिंग, PM Modi ने की छात्रों व फैकल्टी की तारीफ, चेक करें टॉप 10

QS World University Rankings 2025: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन में सुधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के शिक्षा क्षेत्र की तारीफ की और कहा कि उनकी सरकार के अगले कार्यकाल में अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025

QS World University Rankings 2025 India List: हाल ही में क्यू. एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की गई है। यह रैंकिंग बताती है कि किस फील्ड या कोर्स के मामले में दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है। इस लिस्ट के जारी होने से छात्रों को एडमिशन लेने के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी के चुनाव में आसानी होती है। अब चूंकि इस बार भारत की यूनिवर्सिटी रैंकिंग में सुधार हुआ है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों व फैकल्टी की तारीफ की है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन में सुधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 7 जून को देश के शिक्षा क्षेत्र की तारीफ की और कहा कि उनकी सरकार के अगले कार्यकाल में अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने एक्स (सोशल मीडिया) पर एक पोस्ट में कहा, "पिछले एक दशक में हमने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बदलाव पर फोकस किया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में यह परिलक्षित हुआ है। उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए छात्र, फैकल्टी और संस्थान प्रशंसा के पात्र हैं। इस कार्यकाल में हम अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए और काम करना चाहते हैं।"

End Of Feed