QS World University Rankings 2025: जारी हुई क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग, जानें किस कॉलेज को मिला पहला स्थान, IIT बॉम्बे ने लगाई जबरदस्त उछाल

QS World University Rankings 2025 PDF: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दी गई है। उम्मीदवार या छात्र यहां से दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी चेक कर सकते हैं। विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट जारी होने से स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए कॉलेज के चुनाव में आसानी होती है। Top University in the World Ranking के अनुसार, एमआईटी ने फिर से पहला स्थान हासिल किया है।

QS World University Rankings 2025

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025

QS World University Rankings 2025 PDF: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दी गई है। उम्मीदवार या छात्र यहां से दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी चेक कर सकते हैं। विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट जारी होने से स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए कॉलेज के चुनाव में आसानी होती है। यहां क्यूएस का मतलब है क्वाक्वेरेली साइमंड्स से है। Top University in the World Ranking के अनुसार, एमआईटी ने फिर से पहला स्थान हासिल किया है। (Top universities of the world) देखें दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी कौन सी है व इस साल आईआईटी बॉम्बे का क्या स्थान है?

Duniya ki Top 10 University, दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी

विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी की बात करें, तो एमआईटी को पहला स्थान मिला है, जबकि इसके बाद इंपीरियल कॉलेज, लंदन को जगह दी गई है। टॉप 3 में तीसरे नंबर पर

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड भी शामिल है।

QS World University Rankings 2025 PDF

यहां टेबल में देखें दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी:-

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) 1
इंपीरियल कॉलेज लंदन2
ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय3
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी4
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय5
ईटीएच ज्यूरिख6
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय7
ज्यूरिख का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय8
यूसीएल9
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) 10
इस साल आईआईटी बॉम्बे 149वें से 118वें रैंक पर पहुंच गया है।

आईआईटी बॉम्बे ने लगाई 31 स्थान की छलांग

पिछले साल, आईआईटी बॉम्बे 149वें स्थान पर था और इस साल वैश्विक स्तर पर 31 स्थान आगे बढ़कर 118वें स्थान पर पहुंच गया है। अपनी भागीदारी के बाद से, यह पहली बार है कि आईआईटी बॉम्बे को क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में शीर्ष 150 में रखा गया है, आईआईटी बॉम्बे का कुल स्कोर 56.3 है और आईआईटी दिल्ली जो 150वें रैंक पर है उसका कुल स्कोर 56.2 है। अन्य आईआईटी में आईआईएससी बैंगलोर, आईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रूड़की, आईआईटी गुवाहाटी क्रमशः 211वें, 222वें, 227वें, 263वें, 335वें और 334वें रैंक पर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय को 328वें और अन्ना विश्वविद्यालय को 383वें स्थान पर रखा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited