QS World University Rankings 2025: जारी हुई क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग, जानें किस कॉलेज को मिला पहला स्थान, IIT बॉम्बे ने लगाई जबरदस्त उछाल

QS World University Rankings 2025 PDF: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दी गई है। उम्मीदवार या छात्र यहां से दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी चेक कर सकते हैं। विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट जारी होने से स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए कॉलेज के चुनाव में आसानी होती है। Top University in the World Ranking के अनुसार, एमआईटी ने फिर से पहला स्थान हासिल किया है।

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025

QS World University Rankings 2025 PDF: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दी गई है। उम्मीदवार या छात्र यहां से दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी चेक कर सकते हैं। विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट जारी होने से स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए कॉलेज के चुनाव में आसानी होती है। यहां क्यूएस का मतलब है क्वाक्वेरेली साइमंड्स से है। Top University in the World Ranking के अनुसार, एमआईटी ने फिर से पहला स्थान हासिल किया है। (Top universities of the world) देखें दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी कौन सी है व इस साल आईआईटी बॉम्बे का क्या स्थान है?

Duniya ki Top 10 University, दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी

विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी की बात करें, तो एमआईटी को पहला स्थान मिला है, जबकि इसके बाद इंपीरियल कॉलेज, लंदन को जगह दी गई है। टॉप 3 में तीसरे नंबर पर

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड भी शामिल है।

End Of Feed