Railway Group D Vacancy 2023: जुलाई के पहले सप्ताह तक आरआरबी ग्रुप सी व डी भर्ती लिए नोटिफिकेशन, केंद्रीय रेल मंत्री ने किया इशारा
Railway Group D Vacancy 2023, Sarkari Naukri: रेलवे भर्ती बोर्ड किसी भी वक्त ग्रुप सी व डी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। यहां आप इन पदों पर भर्ती के लिए - शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, शारीरिक पात्रता, चयन प्रक्रिया, सिलेबस से लेकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सपोर्टिंग मैटेरियल भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Railway Group D Vacancy 2023: आरआरबी ग्रुप सी व डी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन
इस दिन जारी होगा एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को यहां अपना पंजीकरण करने के लिए कम से कम एक माह का समय दिया जाएगा। साथ ही चयन प्रक्रिया नवंबर से शुरू कर दी जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। यहां आप ग्रुप सी व डी के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पेपर पैटर्न से लेकर संपूर्ण साजनकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अब 10वीं पास बन सकते हैं ट्रेन ड्राइवर या लोको पायलट, तुरंत करें अप्लाई
RRB Group D Education Qualificationरेलवे ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा आईटीआई की डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है। हालांकि उम्मीद है कि, इस वर्ष शैक्षणिक योग्यता व पेपर पैटर्न दोनों में बदलाव किया जा सकता है।
RRB Group D Age Limit: आयु सीमावहीं आयु सीमा की बात करें तो यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकत आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही एज रिलेक्सेशन के आधार पर यहां अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिया जाएगा।
RRB Group D Selection Process: चयन प्रक्रियाआरआरबी ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा क्वालीफाई करना अनिवार्य है। इसमें चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को मेडिकल चेकअप के बाद ऑफर लेटर भेज दिया जाएगा।
RRB Group D Exam Pattern: परीक्षा पैटर्नआरआरबी ग्रुप सी व डी के लिए लिखित परीक्षा सीबीटी मोड पर आयोजित की जाती है। यहां 100 मार्क्स के कुल 100 बहुवैकल्पिक यानी एमसीक्यू आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें सामान्य ज्ञान से 25 मार्क्स के 25 प्रश्न, गणित से 25 मार्क्स के 25 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न, करंट अफेयर्स से 20 मार्क्स के 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के 0.25 मार्क्स काटे जाते हैं, ऐसे में सही उत्तर पता होने पर ही प्रश्नों को अटेम्प्ट करें।
RRB Group D Physical Eligibility: पीईटी व पीएसटी अनिवार्यध्यान रहे लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को ही शारीरिक पात्रता परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा। यहां पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। इसके अलावा 4 मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर दौड़ निकालना होगा। जबकि महिला अभ्यर्थियों को 30 किलो वजन के साथ 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। साथ ही 5 मिनट 40 सेकेंड के भीतर 1000 मीटर दौड़ निकालना होगा।
RRB Group D Salary: सैलेरीअक्सर युवा आरआरबी ग्रुप डी में सैलेरी को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। बता दें इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 1800 रुपये पे ग्रेड के 5200 - 20,200 रुपये दिया जाता है। इसके अलावा रेलवे की ओर से अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited