Railway Mission Mode: पीएम मोदी का युवाओं को तोहफा, मिशन मोड के तहत रेलवे के 1.5 लाख पदों पर निकली भर्ती

Railway Mission Mode Recruitment 2022: रेलवे में सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मिशन मोड के तहत रेलवे के एनटीपीसी, आरपीएफ के कांस्टेबल, ग्रुप डी समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।

मिशन मोड के तहत रेलवे में 1.5 लाख वैकेंसी

मुख्य बातें
  • मिशन मोड के तहत रेलवे में 1.5 लाख पदों पर वैकेंसी।
  • 8वीं 10वीं पास से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन।
  • लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा उम्मीदवारों का चयन।

Railway Mission Mode Recruitment 2022: बेरोजगारी इन दिनों शिक्षित युवाओं को दीमक की तरह चाटती जा रही है। हालांकि केंद्र और राज्य सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मिशन मोड के तहत रेलवे के 1.5 लाख पदों पर भर्ती (Railway Recruitment 2022) की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से एनटीपीसी, आरपीएफ के कांस्टेबल, ग्रुप डी एवं अन्य पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जो लंबे समय से रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं। हालांकि रेलवे ने अभी इससे संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। उम्मीद है कि भारतीय रेलवे जल्द ही भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर (Railway Mission Mode Notice) सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी निर्धारित समयानुसार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इन पदों पर चयन प्रक्रिया लोकसभा चुनाव से पहले कर ली जाएगी। ऐसे में रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि, अभी से अपनी तैयारी तेज कर दें। क्योंकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद परीक्षा के लिए ज्यादा समय नहीं दिया जाएगा। इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सबसे पहले आपको यहां सूचित किया जाएगा। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा व चयन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

End Of Feed