Railway Recruitment 2022: रेलवे ने किया बंपर भर्ती का ऐलान, बिना परीक्षा के होगी सीधी भर्ती

Railway Recruitment 2022 Apply Online: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड फूड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने यहां पर कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की रिक्तियों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

Railway Recruitment 2022

रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्ती

मुख्य बातें
  • आईआरसीटीसी ने कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन।
  • बिना परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी भर्ती।
  • नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर करें आवेदन।
Railway Recruitment 2022: बेरोजगारी के दौर में सराकरी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने बंपर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आईआरसीटीसी की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यह उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जो रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे हैं। बीते कुछ दिन पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने संसदीय सत्र के दौरान रेलव में बंपर भर्ती का संकेत दिया था। इसके बाद से अभ्यर्थी रेलवे की भर्ती की तैयारी में लग गए थे। वहीं अब साउथर्न और ईस्टर्न रेलवे के बाद, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड फूड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने यहां (IRCTC Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि, यहां 10वीं पास 15 वर्ष से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को कम उम्र में नौकरी की सख्त जरूरत है, वो यहां अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। सीओपीए अप्रेंटिसशिप एक्ट 1061 के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2022 है। यहां आप आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तारीख, चयन प्रक्रिया व सैलेरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Railway Recruitment 2022 10th Pass
यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ मैट्रिक में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास एनसीवीटी या एससीवीटी से संबंधित आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें, तो यहां अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
IRCTC Recruitment 2022 Apply Online, आवेदन प्रक्रिया
  1. सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर IRCTC Apprenticeship Training Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड एसएमएस के माध्यम से फोन पर आ जाएगा।
  4. इसके बाद आवेदन फॉर्म पूरा भरें।
  5. यहां मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर साइट पर अपलोड करें
  6. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  7. आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
  8. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
चयन प्रक्रिया
रेलवे के कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के बजाए मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले उम्मीदवारों को इस पद पर चयनित किया जाएगा। ध्यान रहे उम्मीदवारों का चयन अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा।
Southern Railway Apprentice Recruitment 2022
बता दें साउथर्न और ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited