Rajasthan 10th 12th Exam 2024: जारी हुए 10वीं व 12वीं परीक्षा के क्वेश्चयन बैंक, यहां से करें चेक
Rajasthan 10th 12th Exam 2024: राजस्थान बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है, राजस्थान बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए क्वेश्चयन बैंक जारी कर दिया है, छात्र यहां से देख कर तैयारी शुरू कर दें।

राजस्थान 10वीं व 12वीं परीक्षा के क्वेश्चयन बैंक
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 7 फरवरी को राजस्थान 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से तैयार कराए गए 'क्वेश्चयन बैंक' का विमोचन किया।
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं 2024
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किए गए इस विशेष पहल के तहत, राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षाओं से पहले तैयारी और अभ्यास के लिए अलग-अलग विषयों के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन क्वेश्चयन बैंक की मदद से न केवल बच्चों की तैयारी अच्छी होगी, बल्कि इस प्रकार के पूर्वाभ्यास से परीक्षाओं में प्रविष्ट होते समय उनका आत्मविश्वास प्रबल रहेगा।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक श्री अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार ये प्रश्न बैंक प्रदेश के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को सॉफ्ट कॉपी के साथ-साथ प्रिंटेड फॉर्म में भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
विद्यार्थियों को होने वाला फायदा
पहले बोर्ड परीक्षा में कई विद्यार्थी पास बुक के माध्यम से उत्तरों को रट लेते थे जिससे की उनमें विषय की समझ विकसित नहीं हो पा रही थी, इस स्थिति को देखते हुए पासबुक की जगह प्रश्न बैंक तैयार किए गए हैं। प्रश्न बैंक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रत्येक पाठ से प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रश्न बैंक के अभ्यास से विषयों को लेकर ठोस समझ विकसित होगी, और उनकी क्षमता और कौशल को बढ़ावा मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

Rajasthan BSTC Pre DElEd Admit Card 2025: जारी हुआ राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

UPSC CSE Prelims 2025: कल होगी यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, एग्जाम से पहले जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइंस

AIIMS INICET Result 2025: जारी हुआ एम्स INI CET रिजल्ट 2025, aiimsexams.ac.in से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

JAC Jharkhand Board Result 2025 Date LIVE: कब आएगा झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, पा होने के लिए चाहिए इतने नंबर

MPPSC Assistant Professor Admit Card 2025 Released: जारी हुआ मध्य प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited