तैयारियां शुरू, राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द, जानें कहां और कैसे करें चेक
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 मार्च से लेकर 30 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 29 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की थीं। परीक्षा खत्म होने के बाद रिजल्ट तैयार करने का काम किया जा रहा है। Rajasthan Board Result 2024 जारी होने बाद छात्र RBSE की आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in पर मार्कशीट चेक कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है
यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान बोर्ड 10 और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद बोर्ड रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। राजस्थान बोर्ड की तरफ से रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही रिजल्ट की तारीख घोषित की जाएगी। Rajasthan Board Result 2024 जारी होने बाद छात्र RBSE की आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in पर मार्कशीट चेक कर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान यानी RBSE की ओर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी हो सकता है। रिजल्ट की तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 मार्च से लेकर 30 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 29 फरवरी से लकेर 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की थीं। परीक्षा खत्म होने के बाद रिजल्ट तैयार करने का काम किया जा रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताए स्टेप्स से मार्कशीट चेक कर सकेंगे।
RBSE 10th 12th Result 2024 ऐसे चेक करें
- सबसे पहले उम्मीदवार आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार 10वीं या 12वीं RBSE Result 2024" वाले लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- इतना करने के बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
- अब आरबीएसई परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- आगे काम आने के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट ले लें।
Rajasthan Board Result 2024 Websites
कैसा था पिछले साल का रिजल्ट?
पिछले साल यानी 2023 में राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में लगभग 21 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। वहीं, लगभग 10 लाख छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे और शेष 11 लाख ने आरबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी। राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। बता दें कि, पिछली बार 12वीं आर्ट्स में कुल 92.35 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं, 12वीं साइंस में कुल 95.65 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता थी जबकि, 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 96.60% स्टूडेंट्स पास हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
Noida School Closed: प्रदूषण के चलते कल बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल, डीएम का आदेश
NTET Answer Key 2024 Released: जारी हुई राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
IBPS PO Admit Card 2024: जारी हुआ आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
योगी कैबिनेट का फैसला, प्रदेश के 71 महाविद्यालयों में प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक के सभी पद होंगे सरकारी
UPSC ESE Final Result 2024 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited