Rajasthan Board 12th Topper 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं में किसान की बेटी ने लहराया परचम, 500 में 499 अंक लाकर तरुणा बनी टॉपर

Rajasthan Board 12th Topper 2024 Taruna Choudhary: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। राजस्थान बोर्ड की ओर से तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ है। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने टॉप किया है। तरुणा को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं।

RBSE 12th Science Topper Taruna Choudhary

Rajasthan Board 12th Topper 2024 Taruna Choudhary: राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। राजस्थान बोर्ड की ओर से तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाना होगा। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने टॉप किया है। तरुणा को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं।

Rajasthan Board 12th Topper 2024: तरुणा चौधरी को रैंक 1

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में बाड़मेर जिले की रहने वाली तरुणा चौधरी ने रैंक 1 हासिल किया है। तरुणा चौधरी को 12वीं में 500 में से 499 अंक प्राप्त हुआ है। तरुणा के पिता का नाम विष्णु भगवान चौधरी है, जो पेशे से एक किसान हैं। वहीं, उनकी माता कमला देवी चौधरी गृहिणी हैं।

तरुणा चौधरी के शानदार रिजल्ट के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। तरुणा को 12वीं में कुल 499 अंक प्राप्त हुए हैं। उन्हें हिंदी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स में 100-100 अंक मिले हैं। वहीं, इंग्लिश में उन्हें 99 अंक प्राप्त हुआ है। तरुणा इंजीनियरिंग करना चाहती हैं।

End Of Feed