Rajasthan BSTC Counselling: शुरू हुई राजस्थान बीएसटीएस काउंसलिंग जानें फीस, अंतिम तिथि व कॉलेज न मिलने पर क्या होगा?
Rajasthan BSTC Counselling Begin: राजस्थान बीएसटीएस काउंसलिंग प्रक्रिया को आज 6 अक्टूबर, 2023 से शुरू कर दिया गया है। उम्मीदवार यहां से काउंसलिंग प्रक्रिया की आखिरी तारीख व अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग शुरू
Rajasthan BSTC Counselling Link, Imp Date, Fee: राजस्थान पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा विभाग ने बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया आज 6 अक्टूबर, 2023 से शुरू कर दी गई है। इस परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी हुआ था, इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के डीएलएड कॉलेजों में दाखिले का मौका मिलता है। उम्मीदवार यहां से काउंसलिंग प्रक्रिया की आखिरी तारीख व अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।
बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग की अंतिम तिथि
Rajasthan BSTC Counselling Last Date in Hindi - बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। जो उम्मीदवार काउंसलिंग में जाना चाहते हैं उन्हें panjiyakpredeled.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां
Rajasthan BSTC Counselling Date in Hindi- बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने की तिथि आज 6 अक्टूबर से शुरू हुई है, जबकि 17 अक्टूबर 2023 तक फीस जमा की जा सकती है। इसके अलावा अध्यापक शिक्षा संस्थान में एडमिशन के लिए ऑनलाइन सूची के अनुसार, विकल्प देने की तिथि 18 अक्टूबर 2023।
बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग की फीस
Rajasthan BSTC Counselling Fees in Hindi - बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग फीस 3000 रुपये है। इस राशि का भुगतान ई-मित्र, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है।
किस लिए हो रही काउंसलिंग
बीएसटीसी काउंसलिंग के जरिये प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा कोर्स (डीएलएड) में प्रवेश का मौका मिलता है। जब यह कोर्स पूरा हो जाएगा, तो थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (लेवल वन) में शामिल होने के पात्र हो जाएंगे।
राजस्थान के करीब 377 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर मेरिट के जरिये एडमिशन होना है। हर कैटेगरी के कैंडिडेट अपने मार्क्स के आधार पर काउंसिलिंग में सीट ले सकता है।
कॉलेज न मिलने पर क्या होगा?
अगर आपको कॉलेज नहीं मिलता है, आपकी पूरी फीस वापस दे दी जाएगी, हालांकि सलाह दी जाती है कि ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों का विकल्प भरें, ताकि एक नहीं तो दूसरे में एडमिशन मिल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited